ऐक्टर अहान शेट्टी () और तारा सुतारिया () की फिल्म 'तड़प' () आज यानी तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को मिलान लुथारिया (Milan Luthria) ने डायरेक्ट किया है और रजत अरोड़ा ने लिखा है। अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सलमान खान, दिशा पटानी, अनपुम खेर, रितेश देशमुख से लेकर काजोल, हर्षवर्धन कपूर, जेनेलिया समेत कई बॉलिवुड सितारे पहुंचे। इसी बीच वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल (Kajol) ने अहान शेट्टी को 'गधा' कह दिया। पहले आप वीडियो देखिए- इस वीडियो में अहान शेट्टी के साथ खड़ी काजोल माना शेट्टी (सुनील शेट्टी की पत्नी) को बुलाती हैं। उधर, कैमरापर्सन तीनों को फोटो के लिए पोज़ करने के लिए कहते हैं। तभी काजोल उनसे अपने फोन के कैमरे के बारे में कहती हैं कि उनके फोन का कैमरा ज्यादा अच्छा है। इसके बाद वो फोन लेकर सेल्फी लेने लगती हैं, लेकिन तीनों में कुछ बातें होती है और फोन काजोल अहान को दे देती हैं, जिससे वो सेल्फी ले सकें। पर अहान फोटो के बजाय बूमेरंग मोड सेलेक्ट कर लेते हैं। इससे फोटो क्लिक होने में समय लग जाता है। इसके बाद काज़ोल उनके फन वे में कहती हैं कि 'अबे ले ले गधे'। माने कि अब तो फोटो क्लिक कर लो भाई। मज़े की बात ये है कि इसी बूमेरंग वीडियो को काज़ोल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। और अहान को बधाई देते हुइ इंडस्ट्री में आने के लिए स्वागत किया। बता दें कि अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे हैं। इनकी बहन आथिया शेट्टी ने भी सलमान खान की प्रड्यूस फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lrWKxW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment