करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बेटे यश (Yash Johar) का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सैंडविच बनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में यश संभवत: अपनी टीचर और क्लासमेट्स के साथ वीडियो कॉल पर है। यश के इस टैलंट को देखकर बॉलिवुड के तमाम सितारों ने करण के बेटे पर अपना प्यार बरसाया है। इस वीडियो में यश शेफ वाले कोट और हैट लुक में नजर आ रहा है। वह ब्रेड पर काफी सावधानी से बटर लगाता दिख रहा है और उसपर सलाद की टॉपिंग करता नजर आ रहा है। सामने वाडियो पर किसी ने उनसे प्लेट कैमरे की तरफ दिखाने को कहा ताकि सभी इसे अच्छी तरह से देख सकें। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है, 'हमारे घर में एक शेफ है, शेफ यश जौहर।' बॉलिवुड सितारे और करण के फैन्स बच्चे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। मनीष मल्होत्रा ने लिखा- जरा इन्हें देखो। मौनी रॉय ने लिखा- क्यूटेस्ट। नीतू सिंह, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, सीमा खान, महीप कपूर, सोफी चौधरी, नीलम कोठारी, भावना पांडे, संजय कपूर जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने करण जौहर के बेटे के इस टैलंट की जमकर तारीफ की है। करण जौहर अक्सर अपने बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खूब सारे वीडियो पोस्ट किए थे जिसमें बच्चों के कई मजेदार वीडियो थे। लंबे समय बाद करण ने अपने बच्चे का यह वीडियो शेयर किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lsaWqL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment