Thursday, December 2, 2021

यूट्यूब की दुनिया में भोजपुरी और पंजाबी भाषा 'हिट', साल की पॉपुलर विडियो लिस्ट जारी

हर साल की तरह यूट्यूब ने इस साल 2021 के लिए टॉप क्रिएटर्स और गेमिंग के साथ-साथ कॉमिडी वीडियो की एक लिस्ट जारी की है जो भारत में चार्ट में सबसे ऊपर हैं। इस बार खास बात है कि रीजनल भाषाओं के कॉन्टेंट ने काफी तहलका मचाया है। इसी का नतीजा है कि टॉप म्यूजिक वीडियो में 2 (कुंवारे में गंगा नहईले बानी, नदी बिचे नईया डोले) और (पानी- पानी, बारिश की जाए और सइंया जी) शामिल हैं। इंडिया के यूट्यूब कॉन्टेंट पार्टनरशिप के निदेशक सत्य राघवन ने एनबीटी के साथ खास बातचीत में बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार काफी कुछ नया देखने को मिला है। सत्य ने बताया कि अब छोटी-छोटी भाषाओं का कॉन्टेंट वायरल हो रहा है। यह काफी अच्छी बात है। हम लोग भी अब रीजनल पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान लोगों ने हेल्थ और मोटिवेशनल वीडियो काफी देखे। इस दौरान ‘क्राइसिस कूकिंग’ तक सर्च किया गया। इसमें लोगों ने सर्च किया कि लॉकडाउन में कैसा खाना खाना चाहिए जिससे मूड अच्छा रहे। ये 2021 के काफी अलग ट्रेंड रहे। 2021 की जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, गेमिंग का स्तर काफी ऊपर उठा है, साथ ही महिला ब्रेकआउट क्रिएटर्स और शॉर्ट्स क्रिएटर्स ने काफी अच्छा किया है। वहीं टॉप ट्रेंडिंग वीडियो में 'राउंड2हेल' की 40 मिनट लंबी हॉरर-कॉमेडी जॉम्बी एपोकैलिप्स शॉर्ट फिल्म 'हैशटैग 1' ट्रेंडिंग वीडियो बन गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब हॉरर कॉमिडी लोगों ने पसंद की है। इसको करोड़ों लोग अभी तक देख चुके हैं। राघवन ने बताया कि पहले ज्यादातर कंटेंट मुंबई, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से आ रहा था। लेकिन अब ट्रेंड चेंज हो रहा है। साउथ इंडिया से यूट्यूब को काफी अच्छा कॉन्टेंट मिल रहा है साथ ही नॉर्थ इंडिया में पंजाब और छोटे शहरों से लोग अपना अकाउंट बना रहे हैं। 2022 की बात करते हुए सत्य ने बताया कि अब उनका टारगेट नई भाषाओं पर होगा साथ ही शॉर्ट्स जिसे लॉन्च हुए अभी एक साल ही हुआ है उसे अलग ही प्लैटफॉर्म पर लेकर जाना है। लोग शॉर्ट्स फॉरमैट को काफी प्यार दे रहे हैं। 2021 लिस्ट में इसके अलावा, भुवन बाम (बीबी की वाइन) की वेब श्रृंखला 'ढिंढोरा', तेलुगु चैनल फिल्मीमोजी और फनमोजी, द वायरल फीवर (टीवीएफ) वेब-शो 'एस्पिरेंट्स', डाइस मीडिया का 'ऑपरेशन एमबीबीएस' और 'क्लच', तेलुगु शो जैसे '30 वेड्स 21' जैसे गर्ल फॉर्मूला और सूर्या शनमुख जसवंत की मुख्य भूमिका, इस साल यूट्यूब पर कुछ शीर्ष शो के रूप में उभरी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gc2e7N
via IFTTT

No comments:

Post a Comment