'डोला रे डोला' गाना याद है? जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने दमदार आइकॉनिक डांस किया था। जी हां, फिल्म 'देवदास' के इस गाने को बॉलिवुड के बेस्ट डांस में से एक गिना जाता है। हालांकि, आपको शायद यह न पता हो कि इस शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन किस तकलीफ से गुजर रही थीं। आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं यही किस्सा। दरअसल फिल्म के इस गाने के लिए ऐश्वर्या ने हेवी मेकअप और जूलरी का इस्तेमाल किया था। बताया जाता है इयररिंग्स इतने हेवी थे कि ऐश्वर्या के कानों से खून निकलने लगा था, लेकिन उन्होंने इसे अपनी शूटिंग में बाधा नहीं बनने दिया। ऐश्वर्या ने गाने की शूटिंग खच्म होने तक इस तकलीफ की किसी को भनक तक नहीं पड़ने दी। याद दिलाना चाहेंगे कि 'डोला रे डोला' डांस को सरोज खान ने कोरियॉग्राफ किया था, जो कि दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को लेकर फिल्माया गया था। ऐश्वर्या पार्वती और माधुरी चंद्रमुखी के किरदार में लोगों के दिलों में बस गईं। इस गाने में कई भरतनाट्यम और कथक के स्टेप्स थे, जिसके लिए सरोज खान को नैशनल अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, 'देवदास' रिलीज़ से पहले साल 2002 में माधुरी दीक्षित की प्रेग्नेंसी की भी खबरें आईं। हालांकि, यह खबर गलत थी और वह एक साल बाद साल 2003 में पहली बार मां बनीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38bGsBg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment