Wednesday, December 1, 2021

लिएंडर पेस के साथ किम शर्मा ने 'तड़प' के प्रीमियर पर मारी किलर एंट्री, उन्हें देखते रह गए सभी

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर बॉलिवुड सितारों की खूब भीड़ जुटी, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम टॉप सिलेब्रिटीज़ शामिल हुए। इस प्रीमियर पर एक तो आथिया शेट्टी और के.एल, राहुल ने सबका ध्यान खींचा ही, दूसरे कपल थे किम शर्मा (Kim Sharma)और लिएंडर पेस (Leander Paes), जिनपर सबकी निगाहें रहीं। प्रीमियर पर किम शर्मा लेडी कॉप लुक में किलर दिख रही थीं। बता दे कि दोनों के साथ होने की खबर इसी साल की शुरुआत में सामने आईं, जिसके बाद अगस्त 2021 में दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने इस रिश्ते को ऑफिशल भी कर दिया। दोनों ने 'तड़प' के प्रीमियर पर एकसाथ एंट्री मारी और दोनों के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग भी साफ नजर आ रही थी। इस मौके पर किम के लुक को लेकर खास चर्चा रही। लिएंडर पेस के चेहरे के स्माइल पर तस्वीरों में खूब कैद हुई। दोनों के अफेयर की अफवाहें वहां से शुरू हुई जब दोनों की गोवा हॉलिडे की तस्वीरें सामने आई थीं। किम को गोवा काफी पसंद है और यह उनका दूसरा घर ही है। इसके बाद अगस्त में लिएंडर पेस ने किम के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ehi0ho
via IFTTT

No comments:

Post a Comment