बॉलिवुड की सबसे चुलबली ऐक्ट्रेस (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ फिल्म के शूट और अपने ट्रिप की तस्वीरें व वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। सारा अपने वीडियोज के लिए भी खूब पॉप्युलर हैं, जिनमें वह 'नमस्ते दर्शकों' कहकर शुरुआत करती नजर आती हैं। अब सारा अली खान ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह खेतों में ( with goats herding) बकरियों को चराती और ट्रैक्टर (Sara Ali Khan drives tractor) चलाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस भी सारा की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बेहद 'डाउन टू अर्थ' हैं। वाकई, सारा को इस अंदाज में देखकर लगता ही नहीं कि वह एक नवाब की बेटी हैं और करोड़ों की मालकिन भी। सारा ने ये जो तस्वीरें शेयर की हैं, ये शूटिंग के वक्त की हैं। सारा ने तस्वीरें तब लीं, जब वह उत्तर प्रदेश के गांव चकिया में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इन तस्वीरों को सारा ने अपने इंस्टाग्राम (Sara Ali Khan Instagram) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'बकरी चराना, ट्रैक्टर चलाना...क्या यह था सिर्फ फोटो का बहाना या फिर सारा वो था कोई और जमाना? फैंस हुए मुरीद, किए ये कॉमेंट सलवार-सूट पहने सारा अली खान गांव के माहौल में एकदम घुली-मिली नजर आ रही हैं। किसी तस्वीर में बकरी चराती तो किसी में ट्रैक्टर चलाती दिख रही हैं। एक तस्वीर में सारा एक ग्रामीण से बात करती हंसती नजर आ रही हैं। एक फैन ने सारा की तस्वीरों पर कॉमेंट किया है, 'मुझे यह सारा पसंद है।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'मैं सारा का सबसे बड़ा फैन हूं।' एक और फैन ने कॉमेंट किया, 'इसीलिए सारा लाखों दिलों की रानी हैं।' अब तक लाखों लाइक्स सारा की इन तस्वीरों को अब तक साढ़े सात लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्द ही Laxman Utekar की एक अनाम फिल्म में नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F8g76g
via IFTTT
No comments:
Post a Comment