Saturday, January 29, 2022

'पुष्पा' हीरो Allu Arjun 16 दिन बाद लौटे घर तो बेटी अरहा ने यूं किया स्वागत, जीता पिता का दिल

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) में अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हाल ही 16 दिन बाद अपनी दुबई के सफर से वापस लौटे। लेकिन वापसी पर अल्लू अर्जुन का उनके घर बेटी ने जो स्वागत किया, उसे देख उनका दिल पसीज गया। अल्लू अर्जुन 'पुष्पा: द राइज' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से नैशनल सेंसेशन बन गए हैं। ऑडियंस से लेकर फैंस, फिल्मी और क्रिकेटर हस्तियां तक 'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल और 'श्रीवल्ली' व 'ऊं अंटावा' गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। अल्लू अर्जुन इस कदर मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं, लेकिन जो प्यार और स्वागत उन्हें अपनी बिटिया से मिला, वह उनके दिल को छू गया। बता दें कि अल्लू अर्जुन की वाइफ का नाम स्नेहा रेड्डी है और उनके दो बच्चे हैं-अल्लू अरहा और अल्लू अयान। अल्लू अर्जुन वैसे तो अपने बच्चों से जुड़ी प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन बिटिया की लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस का भी दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अल्लू अरहा की एक तस्वीर शेयर की। इसमें सामने जमीन पर फूलों से 'WELCOME NANA' लिखा गया था और अरहा उसके सामने खड़ी थी। तस्वीर शेयर कर अल्लू अर्जुन ने लिखा है, 'विदेश में 16 दिन रहकर लौटने के बाद सबसे स्वीट वेलकम।' अरहा ने खुद इसे लिखा और तस्वीर में वह इसे निहारती नजर आ रही है। बता दें कि अल्लू अरहा भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और बेहद पॉप्युलर हैं। कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन ने अरहा के साथ अपनी एक और प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी खिलखिलाती नजर आ रही थी। फैंस ने इस तस्वीर पर भी खूब प्यार लुटाया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/QSkeWxmp1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment