Sunday, January 16, 2022

क्या Sacred Games 3 के लिए फीमेल आर्टिस्ट की कास्टिंग हो रही है? Anurag Kashyap ने सच बता दिया

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्ममेकर () 'सेक्रेड गेम्स सीजन 3' ( 3) के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। लेकिन ऐसा सच नहीं है। खुद अनुराग कश्यप ने इस बात की पुष्टि की है और इस तरह की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को फ्रॉड बताया है। साथ ही उन्होंने उस सोशल मीडिया हैंडल को रिपोर्ट करने की भी अपील की है, जिसके जरिए इस तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। दरअसल, अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक राजबीर कास्टिंग नाम के यूजर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें लिखा था, 'हेलो, आखिरकार अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट की जा रही सेक्रेड गेम्स 3 के लिए कास्टिंग शुरू हो रही है। इसके लिए 20-27 साल की एक फीमेल आर्टिस्ट की जरूरत है, जो लीड रोल कर सके। बोल्ड सीन्स को करने में कम्फर्ट होनी चाहिए। 20-28 साल की एक फीमेल डांसर चाहिए, वह भी बोल्ड सीन्स के साथ ओके हो। वहीं 30-40 साल की एक और फीमेल आर्टिस्ट चाहिए, जो गांव की आंटी का रोल करने में सहज हो। और उसे भी बोल्ड सीन्स करने में कोई दिक्कत न हो। 50 के ऊपर की भी एक महिला चाहिए, जो विलेन का किरदार निभा सके और उसे भी बोल्ड सीन्स से आपत्ति न हो।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, 'यह आदमी जिसका नाम राजबीर कास्टिंग है, वह एक घोटालेबाज है। प्लीज इसको रिपोर्ट करिए। अभी सेक्रेड गेम्स का सीजन 3 बनने नहीं जा रहा है। मैं इस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर रहा हूं।' बता दें कि अगस्त, 2019 में सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था और पहला सीजन जुलाई 2018 में। और दोनों को ही फैन्स का भरपूर प्यार मिला था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34Mcwy6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment