Wednesday, January 26, 2022

रवीना टंडन ने सबसे छुपाकर गोद ली थीं बेटियां, बोलीं- तब बहुत गंद था लोगों के दिमाग में

ऐक्ट्रेस रवीना टंडन () ने 90 के दशक में दो बेटियों-छाया और पूजा को गोद लिया था। उस वक्त रवीना की उम्र 21 साल थी। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उन्होंने 'चुपके से' बेटियां गोद ली थीं क्योंकि उन्हें डर था कि पता नहीं यह खबर उस वक्त अखबारों में किस तरह छपेगी। लोग किस तरह रिऐक्ट करेंगे। रवीना के मन में डर था कि क्या उन पर कुंवारी रहते हुए बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया जाएगा? आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में रवीना टंडन (Raveena Tandon adopted daughters) ने बेटियां गोद लेने के फैसले पर बात की। रवीना 46 साल की उम्र में नानी भी बन चुकी हैं। 10वीं होने तक छुपाकर रखी थी गोद लेने की बाद रवीना टंडन ने कहा, 'शुरुआत में यह टैब्लॉइडिज्म और येलो जर्नलिज्म का युग था। उस वक्त कट्टर लेखक थे जो सिर्फ गंद लिख रहे थे और हेडलाइन भी गंदी होती थीं। उन दिनों किसी भी चीज से स्कैंडल बनाया जा सकता था। जब मैंने बेटियां गोद ली थीं तो शुरुआत में मैंने उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की। खासकर तब तक, जब तक कि उन्होंने 10वीं पास नहीं कर ली और मेरे साथ शूट पर आना शुरू नहीं कर दिया। तब सबने पूछना शुरू कर दिया, 'ये लड़कियां कौन हैं?' तब मैंने उन्हें बताना शुरू कर दिया।' पढ़ें: 'गंद था लोगों के दिमाग में' रवीना ने आगे कहा, 'उस वक्त आप इतने डरे हुए थे। लगता था कि अगर आपने कुछ कह दिया तो फिर ये लोग उसका क्या से क्या बना लेंगे। मैगजीन वाले बोल देंगे कि इसको सीक्रेटली बेबी हो गया। किसका बेबी है? इतना गंद था उनके दिमाग में। इसलिए इस तरह की कहानियों से बचने के लिए मैंने चुपके से बेटियां गोद लीं।' बता दें कि रवीना की दोनों गोद ली बेटियों-पूजा और छाया की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं। हाल ही छाया की मैरिज ऐनिवर्सरी थी। इस मौके पर रवीना ने बेटी की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उसे शुभकामनाएं दीं। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि छाया और पूजा दोनों उनकी बेस्ट फ्रेंड्स हैं। जब रवीना की शादी हुई थी तो दोनों बेटियां उनके साथ कार में बैठी थीं और उन्हें मंडप तक ले गई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fYxRH1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment