Wednesday, January 12, 2022

सामंथा संग तलाक पर पहली बार बोले नागा चैतन्य, कहा- यह हम दोनों की खुशी के लिए सही था

साउथ के पॉप्युलर कपल्स में शुमार सामंथा रुथ प्रभु () और नागा चैतन्य () ने जब अक्टूबर 2021 में अपने अलग होने की जानकारी दी तो फैंस को करारा झटका लगा था। दोनों के बीच आपसी मतभेद और अलग होने को लेकर तमाम तरह की खबरें आईं। लेकिन असल वजह क्या थी, यह अब तक पता नहीं चल पाई है। लेकिन अब नागा चैतन्य ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नागा चैतन्य ने सामंथा संग तलाक पर पहली बार रिऐक्शन दिया था। वह जब हाल ही अपनी फिल्म 'Bangarraju' का प्रमोशन कर रहे थे, तो यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान वह तलाक पर बोले। नागा चैतन्य ने कहा, 'अलग होना ठीक है। यह हम दोनों की अपनी-अपनी खुशी के लिए सही है। अगर वह खुश हैं तो मैं भी खुश हूं। इसलिए ऐसी स्थिति में तलाक बेहतर फैसला है।' वहीं सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ हफ्ते पहले हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में नागा चैतन्य संग तलाक को लेकर कहा था, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस बारे में बहुत बात कर चुकी हूं। इस बारे में बात करना बहुत जरूरी थी और मैंने बात की भी। लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि उसी बात को बार-बार दोहराया जाए। पढ़ें: सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, 'हमारे सभी शुभचिंतकों। बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला किया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से हमारी दोस्ती रही है जो हमारे रिश्ते का आधार थी और जो हमारे बीचे हमेशा खास एक रिश्ता कायम रखेगी। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमार साथ दें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी का खयाल रखें। आपके सपॉर्ट के लिए धन्यवाद।' पढ़ें: सामंथा और नागा चैतन्य ने 29 जनवरी 2017 को हैदराबाद में सगाई की थी और उसी साल 6 अक्टूबर को गोवा में सात फेरे लिए। लेकिन शादी के 4 साल बाद ही 2021 में दोनों ने अपनी इस शादी को खत्म करने का फैसला किया और अलग हो गए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gk4RFc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment