भारत की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अभी भी आईसीयू में हैं। वो कोरोना वायरस और निमोनिया से संक्रमित हैं। फैंस उनकी दुआ के लिए कामना कर रहे हैं। इस बीच उनका इलाज कर रहे डॉक्टर (Doctor Update on ) ने बताया कि वो अभी आईसीयू में ही हैं और उनकी हेल्थ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनकी हेल्थ अपडेट के साथ ये भी बताया है कि ज्यादा उम्र की वजह से उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर कोरोना वायरस और निमोनिया से संक्रमित हो गई थीं। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था। उनके घर में एक स्टाफ मेंबर कोविड पॉजिटिव हो गया था, जिसकी वजह से लता जी भी संक्रमित हो गईं। लता मंगेशकर की हेल्थ बारे में जानने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और अन्य फील्ड की जानी-मानी हस्तियां और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगी थीं। इसके लिए सभी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था। लता जी को साल 2019 में भी हॉस्पिटल में ऐडमिट होना पड़ा था, जब वो फेफड़ों की गंभीर बीमारी और निमोनिया से संक्रमित हो गई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qONAyR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment