बॉलिवुड के ऐक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फैमिली के साथ इन दिनों रणथंबोर नैशनल पार्क में वकेशन इंजॉय कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपनी ट्रिप से एक वीडियो ( Video) शेयर किया है। इसमें वह अपनी बेटी नितारा के साथ नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी बेटी नितारा के साथ गाय को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, नितारा गाय के पास जाने से डर रही हैं। इस पर अक्षय कुमार ने अपनी बेटी को पकड़ लिया और उससे गाय से डरने नहीं बल्कि खिलाने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं… एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में। अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा! मैं रणथंबोर नेशनल पार्क घूमने आया हूं। ऐसी अच्छी जगह के लिए मैं हर दिन भगवान को शुक्रिया देता हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे। अब अक्षय कुमार, 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'ओह माए गॉड 2' और 'सेल्फी' फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GCwUzP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment