Wednesday, January 19, 2022

वरुण धवन के भाई रोहित ने ड्राइवर की फैमिली को संभाला, नम आंखों से दी मनोज को अंतिम विदाई

बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन () की लाइफ में 26 साल तक रहे फैमिली ड्राइवर मनोज (Manoj) अब इस दुनिया में नहीं रहे। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। वरुण और उनकी फैमिली इस दुख की घड़ी में मनोज के परिवार के साथ खड़ी है। वरुण सीने में दर्द होने पर मनोज को तुरंत हॉस्पिटल लेकर भागे थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनकी डेथ के बाद वरुण ने सारी फॉर्मेलिटिज पूरी की। इस दौरान उनके चेहरे पर गम साफ झलक रहा था। वहीं, वरुण के भाई () भी मनोज की फैमिली को सांत्वना देते दिखाई दिए। रोहित धवन भी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां वो मनोज के बच्चों और फैमिली मेंबर्स का पूरा ध्यान रख रहे थे। उन्होंने अपने ड्राइवर के बेटे को गले से लगाकर सांत्वना दी। इस दौरान वो भी बेहद दुखी नज़र आए। वरुण और रोहित दोनों ने मनोज के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण अपने ड्राइवर की अचानक हुई मौत से सदमे में हैं। मनोज उन्हें लेकर महबूब स्टूडियो लेकर गए थे, जहां वरुण एक ब्रांड एंडोर्समेंट की शूटिंग कर रहे थे। मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। वरुण तुरंत उन्हें नजदीक में स्थित लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने भी वरुण से बात की और उन्हें कंसोल किया। बताया जा रहा है कि वरुण और उनकी फैमिली ने मनोज के परिवार की देखभाल का फैसला किया है। वरुण ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि मनोज उनकी लाइफ में 26 साल से थे। वो उनके सब कुछ थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nJUqU7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment