Monday, January 24, 2022

'Pushpa' ने चमकाई Allu Arjun की किस्मत, एटली की अगली फिल्म के लिए ऑफर हुए 100 करोड़?

'पुष्पा: द राइज' () की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अब और भी डिमांड में आ गए हैं। हर तरफ अल्लू अर्जुन की जबरदस्त ऐक्टिंग और डांस की तारीफ हो रही है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। इतना ही नहीं इस फिल्म के गानों 'सामी सामी' (Sami Sami song) और 'ऊ अंटावा' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कह सकते हैं कि 'पुष्पा' की अपार सफलता ने इस फिल्म के कलाकारों की किस्मत चमका दी है। 'पुष्पा' से लेकर उसके दोस्त 'केशव' और विलन्स तक के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। अब 'पुष्पा: द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन बहुत डिमांड में हैं। उन्हें ताबड़तोड़ फिल्में मिल रही हैं और उनके लिए मोटी रकम भी ऑफर की जा रही है। अब खबर है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun fees for Atlee's film) जल्द ही एटली की फिल्म में नजर आएंगे। उनकी एटली की अगली फिल्म के लिए बात चल रही है। इसके लिए उन्हें 100 करोड़ की मोटी फीस भी ऑफर की जा रही है। पढ़ें: 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। लेकिन इसे Lyca Productions प्रड्यूस करेगा। चर्चा है कि प्रॉडक्शन हाउस ने अल्लू अर्जुन को अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ ऑफर किए हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। फिलहाल एटली, शाहरुख खान के साथ अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'लायन' होगा, जिसमें किंग खान के ऑपोजिट नयनतारा हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fS3Qsv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment