Wednesday, January 19, 2022

विक्की कौशल ने जिम में खूब बहाया पसीना, मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए कहा- भरपाई का समय है

बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों इंदौर में हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अपकमिंग मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच वो अपने लिए भी वक्त निकाल लेते हैं। कभी उन्हें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है तो कभी मैदान में बैट लेकर उतर जाते हैं और खूब चौके-छक्के लगाते हैं। इस दौरान विक्की ने जंक फूड भी खाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर की थी, लेकिन अब उसकी भरपाई करते हुए जिम में जमकर वर्कआउट भी किया। उन्होंने मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं। वो जिम इक्विपमेंट के पास बैठे हुए हैं और मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। उनकी फिट बॉडी देख फैंस दीवाने हो गए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा है, 'उन फ्राईस के लिए भुगतान करने का समय।' बता दें कि एक दिन पहले भी विक्की ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी प्लेट में बहुत सारा जंक फूड था। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने खुद को ट्रीट दिया था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने जमकर वर्कआउट कर लिया। इससे जाहिर है कि वो फिटनेस का भी खूब ख्याल रखते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की इन दिनों सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों की सेट से कई फोटोज लीक हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ये कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'लुका छुपी' का सीक्वल है। इसके अलावा वो 'गोविंदा मेरा नाम' और 'सैम बहादुर' सहित कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। फैंस उन्हें और कटरीना को भी स्क्रीन पर साथ देखना चाहते हैं। विक्की और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही अंदाज में हुई थी। कुछ दिन पहले कटरीना इंदौर में ही थीं और दोनों ने लोहड़ी साथ में सेलिब्रेट की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rxw8xQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment