बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों इंदौर में हैं और अपकमिंग मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके अपोजिट ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी हैं। सेट से अब तक दोनों की कई फोटोज लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इस बीच अब विक्की ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो हुडी पहने नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार आ गई है। कोई पूछ रहा है कि वाइफ ने जैकेट वापस कर दिया क्या? तो कोई कह रहा है कि क्या ये हुडी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से वापस चुरा ली? विक्की कौशल की इस फोटो में लोगों का ध्यान उनकी हुडी की तरफ ज्यादा गया है। कटरीना को कुछ साल पहले इस हुडी में स्पॉट किया गया था। ऐसे में फैंस इसे पहचान गए और अंदाजा लगा लिया है कि फाइनली विक्की को अपनी हु़डी वापस मिल गई है। 2020 में सेम हुडी में आए थे नज़र बता दें कि विक्की ने जनवरी 2020 में इस 'शार्क वाली' हुडी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसी साल दिसंबर में पपाराजी ने कटरीना को भी सेम हुडी पहने देखा, जिसके बाद उनके रिलशेनशिप की खबरों को हवा मिलने लगी। हालांकि, उस वक्त दोनों ने ही अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया था। फैंस ने कर डाले ये सवाल अब ऐसा लग रहा है कि विक्की को अपना 'सब कुछ' वापस मिल गया है। एक फैन ने सवाल किया, 'ये हुडी आपने उनसे वापस ले ली।' वहीं दूसरे ने लिखा, '2018 से ही वॉर्डरॉब शेयर कर रहे हैं!' 2021 में की शादी विक्की और कटरीना ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं। 2021 में उनकी शादी की खबरें सामने आईं और फाइनली इसी साल के आखिरी यानी 9 दिसंबर को दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। राजस्थान में करीबी लोगों के बीच दोनों ने रस्म-रिवाज निभाए और शादी के अगले दिन ही हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गए। इंदौर में थीं कटरीना विक्की और सारा इंदौर में पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में कटरीना खुद इंदौर पहुंचीं और शादी की पहली मंथ एनिवर्सिरी मनाई और लोहड़ी भी साथ में सेलिब्रेट की। हालांकि, अब वो मुंबई वापस लौट आई हैं। उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 'लुका छुपी 2' की कर रहे हैं शूटिंग!बताया जा रहा है कि ये विक्की और सारा, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'लुका छुपी' के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। कार्तिक की मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी। हालांकि, विक्की की फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Fxwcm1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment