Friday, January 14, 2022

गोविंदा ने नए गाने पर कमेंट किया ऑफ तो कृष्णा अभिषेक ने दिया मामा का साथ, बोले- मेरे लिए हीरो नंबर 1 रहेंगे

'साजन चले ससुराल', 'कूली नंबर 1', 'दूल्हे राजा' और ऐसी ही अनगिनत हिट फिल्में देने वाले ऐक्टर गोविंदा () इन दिनों म्यूजिक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपना नया गाना 'मेरे नाल' (Mere Naal) रिलीज किया, लेकिन यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कमेंट्स को ऑफ कर दिया। इससे पहले उन्होंने एक सॉन्ग 'हेलो' ( Hello) भी रिलीज किया था, जिसके कारण उन्हें लोगों ने तमाम तरह की नसीहत दे डाली थी, अब उन्होंने उसका भी कमेंट डिसेबल कर दिया है। इस बीच गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने आलोचनाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक वेबसाइट से कहा, 'मेरे लिए वो हमेशा हीरो नंबर 1 ही रहेंगे।' बता दें कि दोनों के बीच काफी लंबे समय से अनबन चल रही है। इसी वजह से पिछले साल वो उस एपिसोड से नदारद दिखे थे, जिसमें गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता अहूजा बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। लोहड़ी पर रिलीज किया गाना लोहड़ी के मौके पर गोविंदा ने यूट्यूब पहर 'मेरे नाल' सॉन्ग का ऑडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'मैं अपना नया ट्रैक 'मेरे नाल' प्रेसेंट कर रहा हूं। उम्मीद है कि ये आपको पसंद आएगा और आप लोहड़ी पर इसी गाने पर डांस करेंगे।' 'हैलो' गाने की हुई आलोचना 58 साल के गोविंदा के गाने 'हैलो' को सोशल मीडिया पर बहुत क्रिटिसिस्म झेलना पड़ा था। लोगों ने कमेंट किया था, 'प्लीज आप 90 के दशक से बाहर आ जाएं। हम 2022 में हैं, 90 के दशक में नहीं।' इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, 'बुरे से बहुत बुरे की ओर जा रहे हैं। इतनी अभिनय प्रतिभा के साथ, इस आदमी ने अपनी सूक्ष्म दृष्टि खो दी है।' सिंगिंग में आजमाया हाथ बता दें कि ऐक्टिंग में वापसी की अपनी पिछली कुछ कोशिशों के बाद गोविंदा हाल ही में सिंगर बने हैं और अपने यूट्यूब चैनल 'गोविंदा रॉयल्स' पर गाने शेयर कर रहे हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पारी की शुरुआत पिछले साल नवंबर में 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा' सॉन्ग से की थी। उनके और गाने भी रिलीज हुए, जिनमें 'चश्मा चढ़ा के' और 'हैलो' जैसे गाने शामिल हैं। 1998 में रिलीज किया था ऐल्बम गोविंदा ने अपना पहला ऐल्बम 1998 में रिलीज किया था, जिसका नाम 'गोविंदा' था। इसके बाद दूसरा ऐल्बम 'गोरी तेरे नैना' साल 2013 में आया। उन्होंने बाद में लिरिक्स में भी हाथ आजमाया। इन दिनों उनके जो गाने रिलीज हो रहे हैं, वो खुद लिखते और गाते हैं। 'इल्जाम' से बॉलिवुड डेब्यू साल 1986 में 'इल्जाम' फिल्म से गोविंदा ने बॉलिवुड में कदम रखा था। उन्हें अपने कॉमिक रोल से पॉप्युलैरिटी मिली। 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हसीना मान जाएगी' और 'साजन चले ससुराल' उनकी बेहतरीन मूवीज में से एक हैं। उनका अलग अंदाज और स्टाइल फैंस को बहुत पसंद है। वो आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'रंगीला राजा' में दिखाई दिए थे। उन्होंने डबल रोल निभाया था। ये मूवी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Kdy5I3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment