Monday, January 24, 2022

धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत की पहली तस्वीर आई सामने, एक ही होटल में रुके हैं दोनों

साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत () हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो के एक होटल में साथ ठहरे हुए हैं। दोनों अलग-अलग असाइनमेंट पर काम कर रहे हैं। धनुष को हाल ही में हिंदी मूवी 'अतरंगी रे' में देखा गया था। इसमें सारा अली खान और अक्षय कुमार भी हैं। अब बताया जा रहा है कि वो किसी नई मूवी पर काम कर रहे हैं, जबकि ऐश्वर्या अपनी टीम के साथ टिप्स और प्रेरणा अरोड़ा के लिए नए रोमांटिक सॉन्ग को डायरेक्ट करने के लिए वहां पर मौजूद हैं। धनुष और ऐश्वर्या के सेपरेशन की खबर ने सभी को चौंका दिया था। दोनों ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के सूत्रों की मानें तो धनुष और ऐश्वर्या के लिए एक-दूसरे को अवॉइड करना आसान नहीं है, लेकिन अभी तक दोनों को एक साथ नहीं देखा गया है। ऐश्वर्या आज यानी 25 जनवरी से शूटिंग शुरू करने जा रही हैं और ये सॉन्ग 27 जनवरी तक कंप्लीट हो जाएगा। इस बीच दो तस्वीरें सामने आई हैं, जो हैदराबाद से मिली हैं। इसमें ऐश्वर्या अपनी टीम और प्रेरणा अरोड़ा के साथ हैं। 17 जनवरी को धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अनाउंसमेंट की थी कि अब वो अलग हो रहे हैं। इस ऐलान के बाद ये ऐश्वर्या की पहली तस्वीर है। पहली फोटो फाइव स्टार होटल में ली गई है, जिसमें ऐश्वर्या सॉन्ग से रिलेटेड आइडिया पर डिस्कशन करती दिखाई दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ अंकित तिवारी और प्रेरणा अरोड़ा हैं। इससे ये जाहिर है कि इस रोमांटिक सॉन्ग को अंकित अपनी आवाज देने जा रहे हैं। धनुष को सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ 'अतरंगी रे' मूवी में देखा गया था, जो ऑनलाइन रिलीज हुई थी। धनुष ने 'रांझणा' फिल्म में शानदार ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। उनका सॉन्गा 'कोलावरी डी' भी बहुत पॉप्युलर हुआ था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3H3sVws
via IFTTT

No comments:

Post a Comment