अपने 19 साल लंबे करियर में ऐक्ट्रेस लारा दत्ता () ने सलमान खान () से लेकर अक्षय कुमार () और गोविंदा (Govinda) समेत कई स्टार्स के साथ काम किया। इन सभी स्टार्स के साथ लारा की काफी क्लोज बॉन्डिंग है। यही वजह है कि लारा, सलमान से लेकर अक्षय तक की कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानती हैं, जो सालों से नहीं बदली हैं। इन आदतों या यूं कहें ऐक्टर्स के राज में फैंस भी शायद ही जानते होंगे। लारा दत्ता इस वक्त अपने वेब शो 'कौन बनेगी शिखरवती' () को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। 'बॉलिवुड हंगामा' के साथ बातचीत केदौरान जब लारा दत्ता से उनके को-स्टार्स की उन आदतों के बारे में पूछा गया, जो सालों बाद भी नहीं बदली हैं। पढ़ें: इसके जवाब में लारा दत्ता ने सलमान के बारे में बताया कि वह अभी भी आधी रात के बाद फोन करते हैं। लारा ने सलमान के साथ फिल्म 'नो एंट्री' में काम किया था। उन्होंने कहा, 'सलमान तभी उठता है, उसके फोन कॉल्स तभी आते हैं।' वहीं अक्षय कुमार के लिए लारा दत्ता ने कहा, 'वह अभी भी बाकी सबसे बहुत जल्दी उठ जाते हैं। बता दें कि लारा दत्ता ने अक्षय कुमार स्टारर 'अंदाज' से ही बॉलिवुड में कदम रखे थे और तब से दोनों अच्छे दोस्त हैं। पिछले साल लारा और अक्षय फिल्म 'बेल बॉटम' में एक साथ नजर आए थे। 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थीं। हाल ही वह वेब सीरीज 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' में नजर आए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ko8v3l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment