अमिताभ बच्चन () की नातिन और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले ही ऐक्टिंग से कोसों दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नव्या अकसर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब नव्या ने अपनी कुछ मोनोक्रॉम तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती देख दीपिका पादुकोण () की निगाहें भी ठहर गईं। इन तस्वीरों में नव्या नवेली नंदा कैजुअल स्टाइल में सोफा पर बैठी हैं। एक तस्वीर में नव्या हंसती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह साइड में देख रही हैं। जहां नव्या की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं, वहीं दीपिका के कॉमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दीपिका ने नव्या नवेली नंदा की इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है 'ब्यूटी'। उन्होंने साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया है। दीपिका अलावा कई और सेलेब्स ने नव्या की इन तस्वीरों पर प्यार बरसाया है और तारीफ की है। बिजनसवुमन हैं नव्या, चलाती हैं ये प्रॉजेक्ट्स नव्या नवेली एक बिजनसवुमन हैं। वह आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं जोकि इंडिया का पहला वुमन हेल्थ ऐंड वेलनेस प्लैटफॉर्म है। इसके अलावा नव्या 'प्रॉजेक्ट नवेली' भी चलाती हैं, जिसके जरिए महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता देने के लिए मौके और संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी संग जुड़ा नाम निजी जिंदगी की बात करें तो नव्या नवेली नंदा का नाम पिछले कुछ वक्त से दीपिका पादुकोण के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जा रहा है। सिद्धांत 'बंटी और बबली 2' व 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नजर आए थे और अब वह जल्द ही दीपिका के साथ 'गहराइयां' में दिखेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33QQsC2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment