Monday, January 17, 2022

Dhanush-Aishwaryaa Separated: 'अतरंगी रे' ऐक्टर धनुष का 18 साल बाद पत्नी ऐश्वर्या से टूटा रिश्ता, ट्विटर पर ऐलान

'अतरंगी रे' (Atrangi Re actor) ऐक्टर धनुष (Dhanush) वाइफ ऐश्वर्या (Aishwaryaa) से अलग हो रहे हैं और यह अनाउंसमेंट उन्होंने खुद ट्विटर पर किया है। धनुष ने 18 साल तक चले अपने शादीशुदा रिलेशन के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की है। ने भी यही पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर किया है। सोमवार को धनुष और ट्विटर पर वाइफ ऐश्वर्या से अलग होने की बात करते हुए लिखा है, '18 साल तक हम एक दोस्त, कपल, पैरंट्स के तौर पर एक-दूसरे का भला चाहते रहे, यह जर्नी आगे बढ़ने की, समझने की, अजस्ट करने की और एक-दूसरे से सामंजस्य बनाए रखने की रही है।' इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'आज हम उस जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और हमने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला ले लिया है और हमारे बेहतर के लिए हम खुद को अकेले वक्त देना और समझना चाहते हैं। प्लीज़, हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए जरूरी प्राइवेसी दें- धनुष।' रजनीकांत की बेटी ने भी ऐसा ही पोस्ट कर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से यह जानकारी शेयर की है। बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने 18 नवंबर 2004 को शादी रचाई थी और वे दो बच्चों यात्रा राजा और लिंगा राजा के पैरंट्स हैं। हाल ही में धनुष अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। सारा अली खान और धनुष की जोड़ी को फिल्म में लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या का भी तलाक हो चुका है। सौंदर्या और उनके बिज़नसमैन पति अश्विन का साल 2017 में तलाक हुआ था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A7l9Pn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment