सुशांत सिंह राजपूत () ने टीवी से अपनी पहचान बनाई थी और बॉलिवुड में नाम कमाने के लिए 2013 में टीवी छोड़ दिया था। उन्होंने एक बार अपने बैकअप प्लान के बारे में बात की थी और बताया था कि अगर वो डेब्यू के लिए मूवी साइन करने में सक्सेसफुल नहीं रहे तो क्या करेंगे! उन्होंने कहा था कि वो खुद की फिल्में बनाएंगे और मुंबई में फिल्म सिटी में एक कैंटीन चलाएंगे। उस पर एक डॉक्युमेंट्री बनाएंगे और खुद उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे। 34 साल की उम्र में सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। वो मुंबई में अपने घर पर मृत अवस्था में पाए गए थे। 21 जनवरी यानी आज उनकी 36वीं बर्थ ऐनिवर्सिरी है। उनकी आखिरी मूवी 'दिल बेचारा' थी, जो उनकी डेथ के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। सुशांत ने साल 2015 में रेडिफ डॉट कॉम को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने उन्होंने टीवी से बॉलिवुड में जाने के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, 'जब मैंने टेलिविजन छोड़ दिया तो लोगों ने मुझसे कहा कि आप फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं, लेकिन अगर आपको फिल्म नहीं मिलती है तो क्या होगा? मैंने कहा कि मैं अपनी फिल्में खुद बनाऊंगा। मैंने तय किया था कि अगर ऐसा हुआ तो मैं फिल्म सिटी में एक कैंटीन शुरू करूंगा और एक कैमरा खरीदूंगा। कैंटीन में अपनी शॉर्ट मूवी बनाऊंगा और खुद उसमें काम करूंगा। मुझे पता है कि मैं इसके लिए उतना ही ऐक्साइटेड होऊंगा, जितना कि अभी हूं।' अपने फैसले पर विस्तार से बताते हुए सुशांत ने क्लियर किया कि कैंटीन वाला आइडिया सिर्फ फिल्म सिटी के सार को सोखने के लिए था, जो शोबिज की सभी चीजों का केंद्र है। उन्होंने कहा, 'वो प्लान बी नहीं था, वो फिल्म सिटी में समय बिताना था, क्योंकि मुझे फिल्म सिटी पसंद है। ये मुंबई की इकलौती जगह है, जहां हर कोई कुछ न कुछ शूट कर रहा होता है। इसी वजह से मैं वहां कैंटीन खोलने पर विचार कर रहा था, ताकि मैं वहां खा सकूं। फिल्म देखने का आनंद ले सकूं और वास्तव में अपनी शॉर्ट मूवी की शूटिंग कर सकूं। इसलिए वो जगह चुनी।' सुशांत सिंह राजपूत को एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में पहचान मिली थी। उन्होंने को-स्टार अंकिता लोखंडे को कई सालों तक डेट किया था, लेकिन बाद में इनके रास्ते अलग हो गए थे। सुशांत ने साल 2013 में बॉलिवुड में कदम रखा था। उनकी डेब्यू मूवी 'काई पो छे' थी। इसके बाद वो 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'राब्ता', 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में नज़र आए। सुशांत की मौत के बाद उनकी 'छिछोरे' फिल्म को बेस्ट फीचर मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3InYYY9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment