Wednesday, January 19, 2022

'मार्डन लव' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे प्रतीक गांधी, फातिमा सना शेख और वामिका गब्बी

जॉन कॉर्नी के 'मार्डन लव' () के हिंदी रीमेक में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh), वामिका गब्बी () और प्रतीक गांधी () नजर आने वाले हैं। इस अमेरिकन रोमैंटिक कॉमेडी एंथोलॉजी टीवी शो पर हंसल मेहता (), विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj), अंजलि मेनन (), अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस सहित कई बड़े डायरेक्टर काम कर रहे हैं। खबर है कि हिंदी रीमेक के लिए तीनों कलाकार को साइन किया जा चुका है। वामिका गब्बी जहां डिज्नी प्लस हॉस्टार की सीरीज ‘ग्रहण’ से चर्चा में आई थीं और खूब नाम कमाया था। वहीं, प्रतीक गांधी भी ‘स्कैम 1992’ में सफलता के बाद कई डिजिटल शोज में दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं उनकी अगली सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर फरवरी, 2022 में रिलीज होने के लिए तैयार भी है। बात करें फातिमा सना शेख की तो उन्होंने भी 'दंगल' से पॉप्यूलैरिटी हासिल करने के बाद कई चर्चित फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस सीरिज के हिंदी रीमेक में सभी किरदारों की अपनी अलग कहानी होगी। हर एक एपिसोड की कहानी किसी न्यूजपेपर के कॉलम से इंस्पायर्ड होगा। भारत में बनने जा रही इस सीरीज की कहानी फेश कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों ने पहले भी अपने कामों से लोगों का दिल जीता है और इसमें भी अपने प्रदर्शन से लोगों को निराश नहीं करेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FIhxoi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment