Sunday, January 16, 2022

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत स्थिर, झूठी खबरों के बीच प्रवक्ता ने बताई सच्चाई

मशहूर गायिका () बीती 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। शाम को खबर आई थी कि उनकी हालत बिगड़ गई है। हालांकि, अब उनके प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि लता दीदी स्थिर हैं। गौरतलब है कि 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ निमोनिया हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने एक औपचारिक बयान जारी कर कहा है कि वह स्थिर हैं। प्रवक्ता ने कहा है, 'झूठी खबरों को फैलते देखना परेशान करने वाला है। कृप्या ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं। आईसीयू में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कृप्या उनके जल्द घर वापसी के लिए प्रार्थना करें।' इससे पहले लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने वाली खबर पर हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने उनकी बहन और सिंगर आशा भोसले से बात की थी। आशा भोसले ने कहा था, 'नहीं, नहीं, मैं भाबी, अर्चना और ऊषा से पहले बात की थी।' लेकिन उन्होंने कहा कि हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। आशा भोसले ने आगे कहा, 'वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर (प्रभाकुंज, पेद्दार रोड) पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।' वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि लता मंगेशकर की सेहत में सुधार हो रहा है। राजेश टोपे ने कहा, 'लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है। मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की जिन्होंने मुझे उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया है। मैंने उनसे कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति पर अपडेट देना चाहिए क्योंकि लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं।' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद ही अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट कर सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/324wx25
via IFTTT

No comments:

Post a Comment