Thursday, January 27, 2022

पद्म श्री ठुकराने वाली सिंगर संध्या मुखर्जी को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में कराया गया ऐडमिट

पॉप्युलर सिंगर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। सिंगर से हॉस्पिटल में मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी। संध्या मुखर्जी को संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है। 90 साल से ज्यादा उम्र की सिंगर संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के जरिए से दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया। सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा। संध्या बनर्जी ने पत्रकारों को बताया, 'संध्या दी (दीदी) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें दिल का रोग भी हैं। चूंकि एसएसकेएम अस्पताल में कोविड के मरीजों का इलाज नहीं होता है, इसलिए हम उन्हें निजी अस्पताल में भेजेंगे। हम चाहते हैं कि संध्या दी का सबसे अच्छा इलाज हो।' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उस निजी अस्पताल से बात की है, जहां कोविड मरीजों का इलाज होता है। बनर्जी ने कहा, 'वह बहुत बुजुर्ग हैं, हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते। मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।' स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते मंगलवार (25 जनवरी) की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद संध्या की तबीयत बिगड़ गई थी। सूत्रों ने बताया, 'उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है। वह कल बाथरूम में फिसल गई थीं। उन्हें बुखार भी है। हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि सिंगर की हेल्थ की देखरेख के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है। 'बंग विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कुछ दिन पहले 'पद्म श्री' पुरस्कार स्वीकारने से इंकार कर दिया था। पद्म श्री के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क के दौरान उन्होंने इंकार किया था। शास्त्रीय गायिका संध्या ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में गाने गाये हैं और उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AAVSxr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment