Monday, January 17, 2022

विक्की कौशल का 13 साल पुराना वीडियो, स्कूल के दिनों में पहचानना मुश्किल, ऐक्टर ने भी दिया रिएक्शन

बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी शानदार ऐक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं। उनका एक 13 साल पुराना वीडियो भी इसी बात की गवाही दे रहा है कि वो शुरुआत से ही ऐक्टिंग में माहिर थे। जी हां, विक्की की एक दोस्त ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जो स्कूल के दिनों का है। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में विक्की बेहद पतले-दुबले नज़र आ रहे हैं। नीली शर्ट और उसके ऊपर गमछा डाले ऐक्टर बहुत क्यूट भी लग रहे हैं। उनके डायलॉग्स सुनकर ऐसा लग रहा है कि वो कोई कॉमेडी ऐक्ट कर रहे हैं। विक्की ने किया रिएक्ट विक्की की फ्रेंड ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऐक्टिंग स्कूल डेज'। उन्होंने ये भी लिखा, 'इस पोस्ट के लिए पहले से ही हाथ जोड़ रही हूं। हा हा।' विक्की ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'गुड ओल्ड ऐक्टिंग डेज (2009)।' इंदौर में कर रहे हैं शूटिंग बता दें कि विक्की इन दिनों इंदौर में हैं और सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेरिया की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सेट से दोनों की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ये कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'लुका छुपी' का सीक्वल है। हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कटरीना के साथ क्वालिटी टाइम विक्की अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वाइफ के साथ भी टाइम बिता रहे हैं। दोनों ने शादी का एक महीना पूरा होने पर इंदौर में ही सेलिब्रेशन मनाया। दोनों ने अपनी पहली लोहड़ी भी साथ मनाई। हालांकि, अब कटरीना मुंबई वापस लौट आई हैं। उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के साथ इस फिल्म के अलावा 'गोविंदा मेरा नाम', 'सैम बहादुर' और 'तख्त' जैसी फिल्में भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32dTQXm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment