'बचपन का प्यार' () फेम 10 साल के (Sahdev Dirdo) का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, अब वह ठीक हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी थी। अब सहदेव दिरदो ने घोषणा की है कि वह अपने एनफटी कलेक्शन () को लॉन्च करने वाले हैं। सहदेव दिरदो ने इंस्टाग्राम अकाउंट जरिए बताया है कि वह भारत के सेलिब्रिटी मेटावर्स मार्केटप्लेस नोफ्टन के साथ मिलकर मेटावर्स में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। बताते चलें कि भारत में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रजनीकांत, कमल हासन, सनी लियोनी जैसे कई बड़े स्टार्स ने भी अपने एनफीटी को लॉन्च किया है। बता दें कि एनएफटी को नॉन-फनजिबल टोकन कहा जाता है। एनएफटी एक प्रकार का यूनिक क्रिप्टो टोकन होता है। गौरतलब है कि बीते 28 दिसंबर को सहदेव दिरदो और उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सहदेव दिरदो तब घायल हो गए थे जब उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई थी। वह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे थे। बीते दिनों सहदेव दिरदो ने अपने स्वस्थ हो जाने के बारे में बताने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ लिखा था, 'शब्द कभी काफी नहीं होंगे। प्रार्थनाओं और शुभकमानाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद।' वीडियो में सहदेव दिरदो ने कहा था, 'नमस्कार, मैं सहदेव हूं और मैं पूरी तरह ठीक हो गया हूं। डॉक्टरो और अस्पतालकर्मियों समेत आप सभी को आपकी प्रार्थनाओं एवं शुभकामनाओं के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।' याद दिला दें कि सहदेव दिरदो कुछ ही दिनों में तेजी से पॉप्युलर हुआ उनका गाना 'बचपन का प्यार' हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। इसी वजह से उन्हें रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' तक पर बुलाया गया। बाद में रैपर बादशाह ने सहदेव दिरदो के साथ इसी गाने को रीक्रिएट कर एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया, जो काफी पॉप्युलर हुआ।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3twfpO4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment