सारा अली खान () के साथ ही फिल्म के सेट पर मेकअप रूम में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके कारण ऐक्ट्रेस बुरी तरह डर गईं। दरअसल सारा मेकअप रूम में टच अप ले रही थीं और तभी उनके चेहरे के पास लगे बल्ब में ब्लास्ट हो गया है। सारा अचानक से डर गईं और कैमरा भी हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया। यह हादसा रविवार को हुआ, जिसका वीडियो सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Sara Ali Khan Instagram) पर शेयर किया है। वीडियो में सारा टच अप लेते हुए कह रही हैं, 'जीतू से कह दो नारियल पानी ले आए।' इस दौरान जैसे ही मेकअप आर्टिस्ट टच अप करके हटता है और सारा खुद को कैमरे में निहारने लगती हैं। तभी बल्ब में ब्लास्ट होता है और वह फट जाता है। सारा घबरा जाती हैं। पढ़ें: इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा है, 'ऐसी सुबहें'। साथ में उन्होंने इमोजी बनाए हैं, जिनके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वह कितना डर गई थीं। बता दें कि सारा अली खान फिलहाल इंदौर में हैं, जहां वह लक्ष्मण उटेकर की आने वाली एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट विक्की कौशल () हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'लुका छिपी' का सीक्वल है। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33WawmB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment