Thursday, January 27, 2022

Shruti Haasan Birthday: नागा चैतन्य के प्यार में थीं श्रुति हासन, बहन की वजह से तोड़ा रिश्ता

साउथ सिनेमा के शानदार ऐक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti haasan) आज 28 जनवरी को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रुति उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलिवुड की फिल्मों तक में अच्छा नाम कमाया है। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा ऐक्टर हो जिनके अफेयर्स को लेकर अफवाहें न उठी हों और ऐसा ही श्रति हासन (Shruti Haasan) के साथ भी हुआ है। श्रुति का नाम कभी रणबीर कपूर के साथ तो कभी सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ जुड़ा। हालांकि, श्रुति रणबीर के साथ अपने अफेयर की खबरों को खुद गलत बता चुकी हैं। बता दें कि इन दिनों नागा चैतन्या सामंथा से अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं श्रुति फिलहाल शांतनु (Santanu Hazarika) को डेट कर रही हैं। श्रुति और नागा के प्यार का यह किस्सा उन दिनों का है जब नागा और सामंथा की शादी नहीं हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा है कि साल 2013 में दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे और शादी तक को लेकर अफवाहें उठने लगी थीं। एक अवॉर्ड शो में भी दोनों के नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा रही। कहा जा रहा था कि दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वे अपनी लाइफ के लिए एक बड़ा फैसला ले पाते दोनों की राहें जुदा हो गईं। दोनों के अलग होने के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है। चर्चा है कि दोनों के अलग होने के पीछे वजह श्रुति की बहन अक्षरा हैं। इसे लेकर एक किस्सा अफवाह की गलियारों में है। बताया जाता है कि श्रुति हासन, नागा और अक्षरा एक बार किसी फंक्शन में साथ गए थे। इस फंक्शन में श्रुति को परफॉर्म करना था और नागा व अक्षरा को कहीं जाना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति ने नागा को अक्षरा को ड्रॉप करने को कहा था लेकिन वक्त नहीं होने की वजह से नागा ऐसा नहीं कर पाए और यही बात ऐक्ट्रेस को खटक गई। कहते हैं कि इसी के बाद से दोनों के बातचीत भी बंद हो गई। हालांकि, इस घटना के बाद साल 2016 में 'प्रेमम' में श्रुति और नागा ने साथ काम किया था। साल 2017 में नागा चैतन्य ने सामंथा के साथ शादी रचा ली। श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'सालार' (Salaar) में नजर आनेवाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3H8otwD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment