Saturday, January 15, 2022

यूजर ने उर्वशी रौतेला की ऋषभ पंत के नाम पर की खिंचाई तो ऐक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में शुमार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के हाल ही इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। उर्वशी खुशी से उछल पड़ीं और उन्होंने अपनी इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने का फैसला किया। उर्वशी ने 45 मिलियन (Urvashi Rautela Instagram) की इंस्टा फैमिली होने पर एक खतरनाक स्टंट कर सेलिब्रेट करने का फैसला किया। उर्वशी ने स्टंट () का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। लेकिन एक यूजर ने ऐक्ट्रेस की खिंचाई करनी शुरू कर दी। यूजर ने क्रिकेटर ऋषभ पंत ()का नाम लेकर उर्वशी को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन ऐक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि यूजर की बोलती ही बंद हो गई। इस यूजर ने कॉमेंट किया था, 'पंत का 100 देखा कि नहीं कल?' इस पर उर्वशी ने जिस अंदाज में जवाब दिया, उसने फैंस का दिल ही जीत लिया। उर्वशी ने यूजर को पलटकर जवाब दिया, 'ओह, तुम्हारा मतलब पैंट? (पैंट का इमोजी बनाते हुए)..हां मैंने देखी है क्योंकि उसे सभी पहनते हैं। मुझे उसमें 100 रुपये भी मिले हैं।' कभी दोस्त थे उर्वशी और ऋषभ, साथ जुड़ा नाम बता दें कि उर्वशी रौतेला का नाम पहले कई बार ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता रहा है। 2019 में जब उर्वशी और ऋषभ पंत साथ नजर आए थे, तभी से दोनों के कथित रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गईं। उस वक्त दोनों के बीच गहरी दोस्ती की चर्चा थी। लेकिन बाद में खबर आई कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया एक-दूसरो को ब्लॉक कर दिया है। ब्लॉक करने की वजह क्या थी, यह तो आज तक पता नहीं चल पाया। पर कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर उर्वशी को अकसर ही ऋषभ पंत के नाम से चिढ़ाते रहते हैं। इन प्रॉजेक्ट्स में दिखेंगी उर्वशी प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को कुछ वक्त पहले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट जज करते हुए देखा गया था, जिसका ताज हरनाज कौर संधू ने जीता। जल्द ही वह वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी। इसके अलावा उर्वशी रौतेला फिल्म 'ब्लैक रोज' के अलावा एक अन्य फिल्म में भी दिखेंगी, जिसके जरिए वह तमिल में डेब्यू कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gxghpm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment