Friday, January 14, 2022

Human: शेफाली शाह के साथ किसिंग सीन पर कीर्ति कुल्हारी बोलीं- मुझे डर था कि टर्न ऑन न हो जाऊं

कीर्ति कुल्हारी () और शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपने नए शो '' (Human) में डॉक्टर्स का किरदार निभाया है। दोनों ने शो में एक-दूसरे को Kiss भी किया है। इस अनुभव के बारे में कीर्ति ने बताया है कि एक महिला के साथ उस केमिस्ट्री को बनाने की कोशिश करने के बारे में सोचना उनके लिए अजीब था। इस सीन की शूटिंग के दौरान उनके मन में क्या विचार आ रहे थे। वो क्या सोच रही थीं। उन्होंने ये सब भी बताया है। कीर्ति कुल्हारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कई बार हमारे (शेफाली और कीर्ति के) हाथ छूते हैं (शो में) और हमारे पास एक किसिंग सीन भी है। मेरा मतलब है, निश्चित रूप से, मैं एक ऐक्ट्रेस हूं, बिल्कुल, मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन यह मेरे लिए अभी भी अजीब है। मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया है। मेरे लिए यह अभी भी अजीब है कि एक महिला के साथ केमिस्ट्री बनाते हुए वैसे ही ऐक्स्प्रेशंस देना, जैसे लड़के के लिए रियल में होता है। ये अलग है।' डायरेक्टर ज्यादा नर्वस थे 'ह्यूमन' में Kiss सीन की शूटिंग के बारे में ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसिंग सीन के लिए सबसे ज्यादा नर्वस मेरे डायरेक्टर मोजेज सिंह थे। मैं सिर्फ (सोच रही थी) क्या होगा, अगर मैं किस करते समय कुछ फील कर लूं, अगर मैं टर्न ऑन हो जाऊं? फिर मैं बैठकर ये सोचना लग जाऊं कि क्या मुझे भी महिलाओं में दिलचस्पी है? हमने रिहर्सल नहीं की थी। मेरे डायरेक्टर ने Kiss के अलग-अलग ऐंगल से 8-10 टेक लिए।' Kiss करके आई ऐसी फीलिंग ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमने पहली बार इसे किया और हम ऐसे थे कि 'ओके'। मुझे ये सोचकर राहत मिली कि भगवान का शुक्र है कि कुछ फील नहीं हुआ। फिर हमने और भी टेक दिए और हम रोबोट की तरह हो गए। स्क्रीन पर Kiss या सेक्स ऐसा ही होता है। लोग इसके बारे में सोचते हैं, लेकिन ये बहुत बोरिंग है। आपके आसपास 100 लोग होते हैं और कोई प्राइवेसी नहीं होती। आपके पास फीलिंग्स के लिए टाइम नहीं होता है।' कीर्ति ने ये भी बताया कि उन्होंने सीन पूरा करने के बाद शेफाली से ये भी कहा, 'मैंने अपनी ऑनस्क्रीन वर्जिनिटी आपके साथ खोई है। मैंने कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं किया।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qtGcbO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment