अनुष्का शर्मा () के पति और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार यानी 15 जनवरी को अचानक ही टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सबको करारा झटका दिया। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से फैंस से लेकर खेल और फिल्मी जगत की हस्तियां हैरान रह गईं। इससे पहले कोहली ने सबको उस वक्त झटका दिया था जब उन्होंने बीते साल यानी अक्टूबर 2021 में टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। विराट कोहली () के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर रिऐक्शन्स आने लगे। फिल्म सिलेब्रिटीज ने भी रिऐक्ट किया है। क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' में नजर आए रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने विराट कोहली द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर लिखा, 'राजा, हमेशा राजा ही रहेगा।' इस कॉमेंट के साथ ऐक्टर ने हार्ट और किंग इमोजी भी बनाए। बता दें कि रणवीर सिंह, विराट कोहली के बड़े फैन रहे हैं। 2019 में उन्होंने (Ranveer post for Virat Kohli in 2019) इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें बताया था कि वह कोहली के कितने बड़े फैन हैं। रणवीर ने तब विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा था, 'बचपन से ही मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। हमारी प्रिय टीम में मेरी बहुत भावनाएं जुड़ी हैं। हमेशा चाहता हूं और चाहता था कि हमारी टीम दुनिया की बेस्ट टीम बने। और फिर थे विराट कोहली। वह एक सच्चे अल्फा योद्धा की तरह अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये नया इंडिया है और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है। कप्तान हमें तुम पर गर्व है।' बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। इसमें कोहली (Virat Kohli Instagram post) ने कहा कि किसी न किसी स्तर पर हर चीज का अंत होता है और उनके लिए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में वक्त आ चुका है। वह हर काम में अपना 120 पर्सेंट देने में विश्वास करते हैं। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इसका मतलब यह ठीक नहीं है। कोहली ने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकते और उनके दिल में क्लैरिटी है। विराट टेस्ट जीत सफलता के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी अगुआई में टीम ने 40 टेस्ट जीते। रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) समेत कई फिल्म स्टार्स ने विराट कोहली के इस पोस्ट पर रिऐक्ट किया। इन सभी ने विराट कोहली के पोस्ट को लाइक किया और अपना सपॉर्ट दिखाया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3KhNGGE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment