अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की गिनती बॉलिवुड के सबसे आदर्श, क्यूट और पावर कपल्स में होती है। दोनों ने 17 जनवरी 2001 को सात फेरे लिए थे। तब से लेकर अब तक अक्षय और ट्विंकल की शादी को (Akshay Kumar wedding anniversary) 21 साल हो चुके हैं। लेकिन हर बीतते दिन के साथ उनका प्यार दोगुना-तिगुना ही हुआ है। आज अक्षय और ट्विंकल सबसे चहेते बॉलिवुड कपल बन चुके हैं। उनके मजबूत रिश्ते की मिसालें दी जाती हैं। हर लड़की सपने देखती है कि उसका हमसफर भी अक्षय कुमार जैसा हो। उसमें वही खूबियां हों जो अक्षय में हैं। वह उसी तरह उसका ख्याल रखे, पैंपर करे, जिस तरह अक्षय वाइफ ट्विंकल और दोनों बच्चों-आरव और नितारा का रखते हैं। लेकिन अक्षय मानते हैं कि ट्विंकल हैं, जिन्होंने उन्हें एक तरह से पाला है और संभाला भी है। 'ट्विंकल ने मुझे पाला, जब भी टूटा संभाला है' अक्षय ने यह बात साल 2013 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कही थी। अक्षय कुमार ने कहा था, 'ट्विंकल ने न केवल मेरे वॉर्डरोब में बल्कि मेरे बैंक बैलेंस में भी इजाफा किया है। उन्होंने मेरा वॉर्डरोब सुधारा है। मैं एक बिखरा हुआ इंसान था। लेकिन वही हैं, जिन्होंने मुझे एक साथ रखा है। शादी के बाद उन्होंने मुझे एक तरह से पाला है। मैं जब भी टूटा हूं, उन्होंने मुझे इमोशनल सपॉर्ट दिया है। पढ़ें: मिसाल है अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी अकसर देखा गया है कि कुछ पति अपनी पत्नी के सपॉर्ट और सहयोग को स्वीकार नहीं करते या यूं कह लीजिए कि उनके सहयोग को वो सिर्फ काम समझ लेते हैं और सोचते हैं कि यह तो उनका फर्ज ही है। पत्नी चाहे घर-परिवार और बाहर की जिम्मेदारी संभाल ले, पर उसे तारीफ में तानों का गुलदस्ता पकड़ा दिया जाता है। लेकिन अक्षय कुमार को जब भी मौका मिला, उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। अक्षय ने यह तक कहा है कि वह जिंदगी में अगर मुश्किलों का सामना कर पाते हैं तो सिर्फ ट्विकंल के साथ की वजह से। पढ़ें: इसलिए ट्विंकल को सरप्राइज नहीं देते अक्षय अक्षय ने आगे बताया था कि अन्य पतियों की तरह उन्होंने भी ट्विंकल खन्ना भी एक-दो बार सरप्राइज देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सरप्राइज पसंद नहीं हैं। अक्षय ने कहा था, 'एक 'सामान्य' पति के रूप में मैंने उन्हें एक-दो बार सरप्राइज देने की कोशिश की। लेकिन उन्हें सरप्राइज पसंद नहीं हैं। अब हमने एक-दूसरे को कोई सरप्राइज नहीं देने का फैसला किया है। अब यह ऐसा है कि, 'मैं आपको बजट दूंगा या दूंगी, तुम जाओ और अपने लिए सरप्राइज ले आओ!' नहीं तो क्या होता है कि आदमी या तो कोई जूलरी पीस ले आता है और बीवी का रिऐक्शन होता है-ओह, सो स्वीट!' लेकिन वास्तव में, वह सोच रही है, 'यह बहुत गंदा है!' फिर, वह पति से पूछेगी, 'क्या आपके पास बिल है? मैं इसे बदलवा दूंगी'।' जब ज्योतिषी ने कहा ट्विंकल, अक्षय कुमार से करेंगी शादी वहीं कुछ दिन पहले ही ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह एक ज्योतिष ने अक्षय कुमार के साथ उनकी शादी को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में ट्विंकल ने बताया था, 'पापा के पास एक ज्योतिष आए और उन्होंने कहा कि आपकी बेटी अक्षय कुमार से शादी करेगी। जबकि मैं तो उस समय अक्षय को जानती भी नहीं थी।' ट्विंकल ने आगे बताया था कि शादी के बाद उनके पापा राजेश खन्ना फिर उन्हीं ज्योतिष को अपने साथ घर लाए थे। वहां उन्होंने भविष्य को लेकर कहा था कि यह ऐक्ट्रेस राइटर बनेगी। ट्विंकल के मुताबिक, वह हैरान थीं क्योंकि उन्होंने 20 सालों से कुछ लिखा नहीं था और ज्योतिष राइटर बनने की बात कर रहा था। लेकिन बाद में ट्विंकल को अहसास हुआ कि वो सभी बातें सच निकलीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nvYcAm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment