बॉलिवुड ऐक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। इस समय आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे ऐक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी एक गर्लफ्रेंड थीं, जो लड़ाई होने पर उनका अवॉर्ड तोड़ देती थीं। रणबीर ने आलिया से पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को डेट किया था। साल 2017 में रणबीर कपूर ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने बताया था कि एक के बाद एक फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने का क्या अहसास होता है। खासतौर पर 2011 में 'रॉकस्टार' के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस और पॉप्युलर अवॉर्ड जीतना। झगड़ा होने पर तोड़ देती थी अवॉर्डइंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा करते हुए कहा, 'मेरी एक गर्लफ्रेंड रही है, जब भी हमारा झगड़ा होता था, वो अवॉर्ड तोड़ देती थी।' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं जाता था, अरे, वो फिल्मफेयर हाथ मत लगाना।' आलिया संग मनाया था न्यू ईयर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को हाल ही में नया साल भी साथ में सेलिब्रेट किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी हैं। ये 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर के पास 'शमशेरा' भी है। वहीं, आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 'RRR' सहित कई अन्य फिल्मों में नज़र आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31NtkUu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment