'नोटबुक' मूवी से बॉलिवुड में कदम रखने वाले ऐक्टर () अपकमिंग मूवी 'डबल एक्स एल' (Double XL) को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन एक और बात की काफी चर्चा हो रही है और वो ये कि को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ उनका अफेयर। जी हां, पिछले काफी समय से दोनों के रिलेशन की खबरें आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे के बर्थडे पर सोशल मीडिया के जरिए 'स्पेशल' विश भी करते हैं, लेकिन दोनों ने ही इस बात पर चुप्पी साधी हुई है। अब जहीर ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि ये सिर्फ अफवाह है या फिर सच! जहीर इकबाल ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा संग अफेयर के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'वो मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें अचानक क्यों शुरू हो गईं। हम सब इतने सालों से साथ हैं। हम लंबे समय से दोस्त हैं।' जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा 'डबल एक्स एल' फिल्म में साथ नज़र आएंगे। सोनाक्षी ने कुछ दिनों पहले जहीर के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, सोनाक्षी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जहीर उनके अच्छे दोस्त हैं। ये सब सिर्फ अफवाह है। वहीं, जहीर ने भी सोनाक्षी के बर्थडे पर मजेदार पोस्ट शेयर किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GHdY39
via IFTTT
No comments:
Post a Comment