Monday, January 17, 2022

फराह खान ने वेडिंग ऐनिवर्सरी पर की चंकी पांडे की खिंचाई- मुझसे शादी करते तो 3 जुड़वां बच्चे होते

ऐक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday wedding anniversary) की हाल ही 24वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी थी। इस मौके पर वाइफ भावना (Bhavana Pandey) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में जहां चंकी और भावना रोमांटिक लिप किस करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ तस्वीरें तब की हैं जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। चंकी पांडे और भावना की वेडिंग ऐनिवर्सरी पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लेकिन फराह खान () ने जिस तरह विश किया, वह किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा। फराह खान ने चंकी पांडे और उनकी वाइफ के साथ अपनी व बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। साथ ही खिंचाई करते हुए लिखा, 'देखो चंकी पांडे, अगर तुमने मुझसे शादी की होती तो आज तीन जुड़वां बच्चे होते। हैपी वेडिंग ऐनिवर्सरी भावना पांडे।' पराह ने एक और तस्वीर शेयर की और उस पर भी मजेदार कैप्शन लिखा। यहां देखिए: ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी, दोस्त ने करवाई मुलाकात चंकी पांडे ने भावना पांडे से 1998 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। 'फ्रीप्रेस जरनल' को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया था कि भावना से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली के एक डिस्को में हुई थी। दोनों की मुलाकात भावना की कॉलेज फ्रेंड ने करवाई थी। चंकी पांडे ने बताया था कि जब भावना ने उन्हें अपना फोन नंबर दिया तो वह उसे नोट करना भूल गए। लेकिन वह नंबर उन्हें याद रहा। जब पहली मुलाकात के एक महीने बाद चंकी पांडे ने भावना को फोन किया तो पता चला कि वह विदेश चली गई हैं। चंकी पांडे को लगा कि उनकी लव स्टोरी यहीं खत्म हो गई है। इस फिल्म के सेट पर पहली डेट बाद में चंकी पांडे और भावना एक-दूसरे से मिले और मुलाकातों का सिलसिला चलता गया। दोनों पहली बार डेट पर फिल्म 'तिर्छी टोपीवाले' के सेट पर गए थे। चंकी ने बताया था कि भावना और उनकी दोस्त उनसे मिलने फिल्म 'तिर्छी टोपीवाले' के सेट पर आई थीं और वहीं उनकी डेट अरेंज की गई। उस वक्त चंकी पांडे ने भावना और दोस्तों को इम्प्रैस करने के लिए भाई की बीएमडब्लू भी ली थी। 2 बेटियों के पैरंट्स हैं चंकी पांडे और भावना चंकी पांडे और भावना की शादी को 24 साल हो चुके हैं और दोनों खुश हैं। उनकी दो बेटियां हैं- अनन्या और रीसा। जहां अनन्या पांडे एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हैं, वहीं रीसा फिलहाल ऐक्टिंग से दूर हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A97yXN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment