आखिरकार मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कन्फर्म कर दिया है कि वह शादी कर रही हैं। मौनी रॉय को हाल ही मुंबई में स्पॉट किया गया। पपाराजी ने मौनी रॉय देखते ही उन्हें शादी की बधाई दी। जानते हैं फिर मौनी ने कैसे रिएक्ट किया? चलिए आपको बताते हैं। लेकिन इससे पहले बता दें कि मौनी रॉय 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। खबर है कि दोनों गोवा में शादी (Mouni Roy wedding in Goa) करेंगे, जिसमें उनके परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे। मौनी को स्पॉट करने पर जब पपाराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी तो ऐक्ट्रेस ने 'थैंक यू' कहकर जवाब दिया। बता दें कि मौनी रॉय ने अब तक भी सूरज नांबियार के साथ अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं किया है। लेकिन दोनों के अफेयर की पोल तब खुली जब एक साल पहले मौनी रॉय की सूरज नांबियार संग तस्वीरें वायरल हुईं। पढ़ें: मंदिरा बेदी के घर हुआ रोका इसके बाद पिछले साल की शुरुआत में मौनी और सूरज नांबियार का रोका हुआ। यह रोका मंदिरा बेदी के घर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय की मां ने मंदिरा बेदी के घर पर सूरज के पैरंट्स से मुलाकात की थी। उसी दौरान मौनी के कजन विद्युत रॉयसरकार ने Cooch Behar के एक लोकल न्यूजपेपर से बातचीत में कहा था कि मौनी जनवरी 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज से शादी करेंगी। पढ़ें: 2019 में हुई थी मौनी-सूरज की पहली मुलाकात मौनी रॉय और सूरज नांबियार की पहली मुलाकात 2019 में एक न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। मौनी उस वक्त नया साल मनाने दुबई गई थीं। वहीं एक क्लब में मौनी और सूरज की मुलाकात हुई थी। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। खबर है कि उनके संगीत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनके दोस्त शादी में शामिल होने के लिए गोवा रवाना हो चुके हैं। ये सेलेब्स हो सकते हैं शामिल हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी रॉय की शादी में जो हस्तियां शामिल हो सकती हैं उनमें मनीष मल्होत्रा, आश्का गोराडिया, करण जौहर और एकता कपूर का नाम सामने आया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3IziAIV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment