यश ()... एक ऐसा नाम, जो सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि अपने शानदार और जानदार अभिनय से दुनियाभर में छा गया है। उन्होंने अभी तक कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया, लेकिन 'KGF चैप्टर 1' ने उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया। लेकिन क्या आपको पता है कि इतना पैसा, नाम और शोहरत कमा चुके यश के पिता बस ड्राइवर हैं? यही नहीं, क्या आपको पता है कि यश का असली नाम 'यश' नहीं है! जी हां, यश का रियल नेम कुछ और है। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे। यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है, जिनका जन्म 8 जनवरी 1986 को हुआ। उन्हें स्टेज नेम यश से जाना जाता है और उन्होंने ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में से एक हैं। फैंस उन्हें प्यार से 'रॉकिंग स्टार' भी कहते हैं। 2008 में किया डेब्यू यश ने साल 2008 में Moggina Manasu फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई सारी फिल्मों में नज़र आए, जिनमें 'राजधानी', 'ड्रामा', 'गुगली', 'राजा हुली', 'मिस्टर ऐंड मिसेज रामाचारी', 'मास्टरपीस' और 'केजीएफ: चैप्टर 1' शामिल है। यश की अगली फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' इस साल रिलीज होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बस ड्राइवर हैं यश के पिता करोड़ों कमाने वाले यश के पिता अरुण कुमार BMTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में बतौर ड्राइवर काम करते हैं। बताया जाता है कि यश के पिता को अपना काम पसंद है। इसलिए वो सुपरस्टार के पिता होने के बावजूद अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं। मैसूर में बीता बचपन यश की मां पुष्पा होममेकर हैं। उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम नंदिनी है। यश ने मैसूर में अपना बचपन बिताया और अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद ऐक्टिंग सीखने के लिए बिनाका ड्रामा ट्रूप ज्वॉइन किया। इसके बाद यश ने कई टीवी सीरियल में काम किया, लेकिन 2008 में उन्हें पहली फिल्म मिली, जिसमें उनकी को-स्टार राधिका पंडित थीं, जो आज उनकी वाइफ हैं और दो बच्चों की मां हैं। गुपचुप की सगाई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका और यश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों कई फिल्मों में नजर आए और 2016 में गुपचुप सगाई कर ली और इसी साल बेंगलुरु में प्राइवेट वेडिंग की। इसके बाद जब रिसेप्शन पार्टी हुई तो यश ने ओपनली सभी को इनवाइट किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33cB0Qe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment