Friday, January 7, 2022

ऐक्ट्रेस मिथिला पालकर हुईं कोरोना से संक्रमित, कहा- बर्थ डे के पहले ऐसा होना बहुत बेकार है

'कारवां' (Karwaan) फेम ऐक्ट्रेस मिथिला पालकर () कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Postive) पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन के पहले ही कोरोना की चपेट में आ गई हैं। फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और अपना ध्यान रख रही हैं। ऐक्ट्रेस लिखती हैं, 'मैं कोविड पॉजिटिव होकर अपने बर्थ डे वीक की शुरुआत कर रही हूं। मुझे पता है ये बहुत बेकार है। मुझे हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और परिवारवालों और दोस्तों का वर्चुअली प्यार और अटेन्शन इंजॉय कर रही हूं। बता दूं कि मेरी फैमिली बहुत दूर है। मैं बहुत सावधानी बरत रही हूं, खासकर अपने बुजुर्गों के साथ, जिनसे मैं अभी एक बार ही मिली हूं। इसलिए मैं यही दुआ कर रही कि वह सभी ठीक रहें। वहीं, जिनसे मैं पिछले 10 दिनों में मिली हूं, उन्हें भी मैंने बता दिया है। मैं आपको बस यह कहना चाहती हूं कि मास्क पहनकर रखिए और सुरक्षित रहिए।' बता दें इसके पहले विशाल ददलानी, वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेत्री कुब्रा सैत, स्वरा भास्कर, ऐक्‍ट्रेस, सिंगर और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, एकता कपूर, दृष्‍ट‍ि धामी, श‍िल्‍पा शिरोडकर, अर्जुन कपूर समेत कई सितारे कोरोना की चपेट में आ गये हैं और फिलहाल ये स्टार्स होम क्‍वॉरंटीन में कोरोना संक्रमण से लड़ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F7IX6T
via IFTTT

No comments:

Post a Comment