Friday, January 7, 2022

Video: कटरीना कैफ शादी के बाद पहली बार मुंबई से हुईं रवाना, ब्लैक आउटफिट में लग रहीं कमाल

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और न्यूलीवेड कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद पहली बार मुंबई से बाहर रवाना हुई हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट (Katrina Kaif at Mumbai Airport) पर स्पॉट किया गया, जहां वो ब्लैक कलर के कैजुअल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गई हैं। कटरीना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में हुई थी। कटरीना कैफ ने शूज से लेकर चेहरे पर पहने मास्क तक, पूरा ब्लैक कलर का आउटफिट पहना। उन्होंने ब्लैक कलर का हुडी पहना, उसके साथ इसी रंग का लेदर पैंट भी पहना। चेहरे पर मास्क के साथ कोरोनासे बचने के लिए फेस शील्ड भी पहना। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना ने श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग स्टार्ट कर दी है। इस फिल्म में वो साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा कटरीना 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगी, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं। इस फिल्म की दिल्ली में शूटिंग होने वाली थी, लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण इसे फिलहाल पोस्पटोन कर दिया है। विक्की और कटरीना की शादी में सिर्फ 120 मेहमान ही शामिल हुए थे। वेडिंग सेरेमनी के बाद ये कपल हनीमून के लिए मालदीव गया। मुंबई वापस आने के बाद दोनों अपने नए घर में शिफ्ट हुए, जो जुहू में ठीक समुंदर के सामने है। फिलहाल, दोनों स्टार्स शादीशुदा जिंदगी इंजॉय करने के साथ-साथ काम पर भी वापस लौट आए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3388qj8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment