देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। कह सकते हैं कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सिलेब्स लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि मलयालम, तमिल और हिंदी में कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके पॉप्युलर डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं और उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि, अभी उनकी हेल्थ को लेकर और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। प्रियदर्शन डायरेक्टर, राइटर और प्रड्यूसर हैं। उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिनमें मलयालम, तमिल और हिंदी और अलग भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें 'विरासत', 'हेरा फेरी', 'हंगामा', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'मालामाल वीकली', 'चुप चुप के', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन', 'खट्टा मीठा' जैसी कॉमेडी मूवी का निर्देशन किया है। यही वजह है कि उन्हें 'कॉमेडी फिल्मों का बादशाह' भी कहा जाता है। साल 2013 में उन्होंने अनाउंस किया था कि 'रंगरेज' उनकी बॉलिवुड में आखिरी मूवी होगी और इसके बाद वो मलयालम सिनेमा पर फोकस करेंगे, लेकिन 2021 में उन्होंने फिर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'हंगामा 2' से वापसी की है। इसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3r0oKL9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment