Monday, January 10, 2022

ऐक्ट्रेस-नेता खुशबू सुंदर को भी हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर बताई हालत

साउथ की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रहीं और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर () भी कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार हो गई हैं। सोमवार को खुशबू सुंदर ने जानकारी दी कि वह भी कोरोना की चपेट में हैं। खुशबू सुंदर ने यह भी बताया है कि उनमें अभी क्या-क्या लक्षण हैं और वह घर पर ही क्वारंटीन हैं। उन्होंने ट्विटर ( Twitter) पर लिखा, 'पिछली दो लहरों के बाद आखिरकार कोविड ने मुझे इस बार पकड़ ही लिया। मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीती शाम (9 जनवरी) तक मैं कोविड नेगेटिव थी। नाक बह रही थी तो मैंने टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव निकला। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अकेले रहने से नफरत है इसलिए अगले 5 दिनों तक मुझे एंटरटेन करते रहें। और हां अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत टेस्ट करवा लें।' 200 फिल्मों में किया काम, चाइल्ड आर्टिस्ट से करियर शुरू करियर की बात करें तो खुशबू सुंदर ने तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा की करीब 200 फिल्मों में काम किया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें 'द बर्निंग ट्रेन', 'लावारिस', 'कालिया', 'बेमिसाल' और 'मेरी जंग' जैसी फिल्में शामिल हैं। साउथ से लेकर बॉलिवुड तक, इन सेलेब्स को कोरोना बता दें कि अभी तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सिलेब्रिटीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें कमल हासन, महेश बाबू, विष्णु विशाल, प्रियदर्शन, त्रिशा और ऐक्टर सत्यराज यानी कटप्पा शामिल हैं। वहीं हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्टी की कई हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं। इनमें स्वरा भास्कर, खुशी कपूर, वीर दास, एकता कपूर, अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, महेश बाबू, और राहुल रवैल, नकुल मेहता और उनकी फैमिली, शिखा सिंह, वरुण सूद और सुमोना चक्रवर्ती समेत कई और नाम हैं। पढ़ें:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q9Wk1X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment