Friday, January 7, 2022

IFFR 2022: रोटरडैम फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल के लिए चुनी गईं 'मलिक' और ‘अध चाननी रात’

नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड विनर फिल्‍ममेकर गुरविंदर सिंह की फिल्म '' (क्रिसेंट नाइट), राहत महाजन की 'द क्लाउड मैसेंजर' और महेश नारायण की फिल्म 'मलिक' अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआर) रोटरडैम ( (IFFR) 2022) के लिए चुनी गई हैं। फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में इन्‍हीं तीन भारतीय फिल्मों का चयन हुआ है। फिल्‍म फेस्‍टि‍वल का यह 51वां सीजन 26 जनवरी से छह फरवरी के बीच आयोजित होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण लगातार दूसरी बार इस फिल्‍म फेस्‍टि‍वल का आयोजन डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के जरिए हो रहा है। महाजन की फिल्म 'द क्लाउड मैसेंजर' को टाइगर कॉम्‍प‍िटिशन सेगमेंट के लिए चुना गया है, जो उभरती हुई फिल्म प्रतिभाओं को डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म है। दूसरी ओर 'क्रिसेंट मून' हार्बर सेगमेंट का हिस्सा है, जिसमें पूर्ण समसामयिकी सिनेमा को प्रस्‍तुत किया जाता है । 'अध चाननी रात' ग्रामीण पंजाब की कहानी पर आधारित है। इसमें मोदन के किरदार में जतिंदर मौहर हैं। गुरदयाल सिंह के नॉवल पर बनने वाली यह दूसरी फिल्‍म है। मलयालम भाषा के सुपरस्टार फहद फासिल अभिनीत नारायण की फिल्म 'मलिक', केरल के एक छोटे से तटीय शहर पर आधारित है। फिल्म एक छोटे से शहर रामादली के धर्मशिक्षक अली सुलेमान के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मुसलमान और ईसाई शांति से साथ-साथ रहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F4U54f
via IFTTT

No comments:

Post a Comment