पॉप्युलर पंजाबी सिंगर और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ () का आज यानी 6 जनवरी को बर्थडे है। दिलजीत को बचपन से ही गाने का शौक था। इसी शौक के चलते वह स्कूल में ही स्थानीय गुरुद्वारों में जाकर कीर्तन करने लगे। यहीं से एक सिंगर के तौर पर दिलजीत दोसांझ के करियर की शुरुआत हुई। दिलजीत ने पढ़ाई-लिखाई पूरी होने के बाद सिंगिंग में ही करियर बनाने का फैसला किया। 2004 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम निकाला। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए, जिनमें '5 तारा', 'मूव यॉर लक', 'प्रॉपर पटोला' और 'इक कुड़ी' जैसे कई गाने शामिल हैं। आज दिलजीत के पास करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी कारें व आलीशान घर है। उनकी गिनती सबसे अमीर सिंगर्स में होती है। उनकी नेट वर्थ (2021) करीब 21 मिलियन डॉलर है। लेकिन हैरानी की बात है कि बहुत ही कम लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं। दिलजीत बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और यही वजह है कि उन्होंने इतना बड़ा स्टार बनने के बावजूद अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखा। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh is married) शादीशुदा हैं। जी हां, दिलजीत की वाइफ का नाम ( name) संदीप कौर है और उनके बच्चे भी हैं। अमेरिका में रहते हैं बीवी-बच्चे 'टाइम्स नाउ नवभारत' की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत की वाइफ और बच्चे (Diljit Dosanjh son) सात समंदर पार अमेरिका में रहते हैं। दिलजीत भी उनसे मिलने आते-जाते रहते हैं। चूंकि दिलजीत न तो कभी वाइफ या बच्चों को मीडिया के सामने लेकर नहीं आए और न ही उनकी वाइफ सोशल मीडिया पर हैं। इसलिए पब्लिक प्लैटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें भी नहीं हैं। आईं रिश्ते में अनबन की खबरें हालांकि बीच में दिलजीत और उनकी वाइफ के बीच अनबन की काफी खबरें आई थीं। 4-5 साल पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिलजीत और उनकी वाइफ के बीच बातचीत बंद हो चुकी है। दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत और उनकी वाइफ के बीच दिक्कतें तब शुरू हुईं जब सिंगर ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलिवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने अपना बेस मुंबई शिफ्ट कर लिया, जिसके बाद और परेशानियां बढ़ गईं। हालांकि इस मतभेद या फिर शादी को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कभी कुछ नहीं कहा। पर आज तक लोगों को यह बात भी समझ नहीं आई है कि आखिर दिलजीत ने कभी अपनी शादी के बारे में बात क्यों नहीं की? क्यों उनकी बीवी विदेश में रहती है?
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JWtES6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment