Wednesday, January 5, 2022

न्यू यॉर्क में राजकुमारियों वाली लाइफ जी रही हैं Harnaaz Sandhu, जानें कौन उठा रहा सारा खर्च

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu), भारत से मिस यूनिवर्स ((Miss Universe 2021) का खिताब जीतने वाली तीसरी सुंदरी...इस वक्त न्यू यॉर्क में उन सुविधाओं का लुत्फ उठा रही हैं, जो उन्हें इस जीत के बाद मिली है। हरनाज मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट (Miss Universe apartment) पहुंची हैं, जहां उनके लिए ढेरों खास इंतजाम है। चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने दिसम्बर 2021 में 'मिस यूनिवर्स' का क्राउन जीता है। 21 साल के बाद हरनाज ने यह जीत भारत को दिलाई, जिसने एक बार फिर दुनिया के सामने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस वक्त हरनाज मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट हैं। दरअसल यह अपार्टमेंट मिस यूनिवर्स जीतने वाली सुंदरियों के लिए ही बना है, जहां वे एक साल तक रह सकती हैं और उन्हें यह अपार्टमेंट मिस यूएसए के साथ शेयर करना होगा। इस अपार्टमेंट से जुड़ा सारा खर्च, ग्रॉसरी (खाने-पीने और घर के रोजमर्रा का सारा सामान) और कपड़े लत्ते सबकुछ फ्री हैं। ये सारा खर्च मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के हिस्से है। 4 जनवरी को हरनाज अपने इस शानदार अपार्टमेंट में एंट्री मारी है, जिसका वीडियो भी मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और हरनाज का इस अपार्टमेंट में स्वागत किया है। हरनाज यहां अपनी लाइफ को जी भरकर जी रही हैं, जिसकी कुछ झलकियां भी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। चूंकि पूरी दुनिया में कोविड केस काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए ऐक्ट्रेस फिलहाल क्वॉरंटीन में रह रही हैं। हरनाज जब न्यू यॉर्क के लिए मुंबई से रवाना हो रही थीं, उस वक्त का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया था। हरनाज की जीत के साथ-साथ पूरे देश में इस जीत को लेकर जश्न का माहौल है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zIHYch
via IFTTT

No comments:

Post a Comment