Wednesday, January 5, 2022

जानिए 7 साल से कहां गायब है बॉबी डार्लिंग? ऐक्‍ट्रेस ने सेक्‍सुअलिटी पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- नहीं मिल रहा काम

पाखी शर्मा उर्फ बॉबी डार्लिंग। फिल्‍मों और टीवी की दुनिया में (Bobby Darling) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साल 1999 में 'ताल' फिल्‍म से बॉबी ने डेब्‍यू किया। टीवी पर 'कसौटी जिंदगी के' से लेकर 'बिग बॉस' तक में नजर आईं। साल 2014 के बाद से बॉबी पर्दे से दूर हैं। ऐसे में फैंस को यह चिंता जरूर सता रही है कि वह कहां है और क्‍या कर रही हैं। 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में बॉबी ने न सिर्फ इंडस्‍ट्री से 'गायब' होने () को लेकर बातचीत की है, बल्‍क‍ि अपनी सेक्‍सुअलिटी को लेकर भी बिंदास राय दी है। बॉबी बताती हैं कि वह न तो गे (Gay) हैं और न ही ट्रांसजेंडर (Transgender), ऐसे में लोगों को उन्‍हें समझने की जरूरत है। ऐक्‍ट्रेस ने यह भी खुलासा किया है कि उनके पास कोई काम नहीं है। दिल्‍ली में रहती हैं बॉबी, पंकज शर्मा से बनीं पाखी दिल्‍ली में 10 जनवरी 1974 को बॉबी पैदा हुई थीं। तब उनका नाम पंकज शर्मा था। बॉबी ने रूप बदला, नाम बदला और अपनी पहचान को दुनिया के सामने रखा। वह LGBTQ के अध‍िकारों को लेकर बेबाक रही हैं। पर्दे पर वह आख‍िरी बार 2014 में फिल्‍म 'हंसी तो फंसी' और 'दी सैटरडे नाइट' में नजर आईं। उसी साल वह टीवी पर 'ससुराल सिमर का' में भी दिखीं। बॉबी बताती हैं कि वह इन दिनों दिल्‍ली में अपने पैरेंट्स के साथ हैं। वह इंडस्‍ट्री से दूर जरूर हैं, लेकिन उन्‍होंने अपना काम नहीं छोड़ा है। बॉबी बताती हैं कि फिलहाल उनके पास काम नहीं है और वह इसकी तलाश में हैं। 'हां, मेरे पास अब काम नहीं है'बॉबी 2005-2006 के बीच टीवी और फिल्‍मों में खूब नजर आ रही थीं। ऐसे में जब उनसे 'काम नहीं होने' को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, 'हां, यह सच है कि तब मेरे पास बहुत सारा काम था। लेकिन जो भी रोल मिल रहे थे वह कॉमेडी के थे। मैंने तब पर्दे पर खुद का मजाक उड़ाने का पूरा मौका दिया, लेकिन अब मैं वैसे किरदार नहीं निभाना चाहती हूं। वो चाहते हैं कि मैं पर्दे पर फिर से गे-कैरेक्‍टर्स वाले रोल प्‍ले करूं।' 'मैं खुद को और अपमानित नहीं कर सकती'बॉबी आगे कहती हैं, 'यह बहुत सी सीधी और सामान्‍य बात है। मैं पर्दे पर गे का कैरेक्‍टर क्‍यों प्‍ले करूं, जबकि मैं अब एक महिला हूं। मैं पहले एक ट्रांसवुमन थी। मैंने सर्जरी करवाई और अब मेरा शरीर एक स्‍त्री का है। इसलिए या तो अब मैं एक ट्रांसवुमन का किरदार निभाऊंगी या फिर एक औरत का। मैं अब गे वाले कैरेक्‍टर्स प्‍ले करना नहीं चाहती। आख‍िर मैं कब तक खुद को अपमानित करूं। मुझे लगता है कि वो लोग मुझे लेकर भी एक फिल्‍म बना सकते हैं।' 'आयुष्‍मान या सैफ निभाएं मेरा रोल'बॉबी डार्लिंग से पूछा गया कि वो अगर खुद के ऊपर फिल्‍म बनाने की बात कर रही हैं तो वह किस ऐक्‍टर को अपने किदार में पर्दे पर देखना चाहती हैं? वह जवाब देती हैं, 'आयुष्‍मान खुराना या फिर सैफ अली खान।' 'बाजार में लोग देखते हैं तो हंसते हैं'बॉबी आगे हैं कि अब समाज में ट्रांसवुमन और LGBTQ कम्‍यूनिटी को लेकर स्‍वीकृति आ गई है, लेकिन अभी भी यह सिर्फ 90 फीसदी है। आज भी जब वह मॉल जाती हैं कि या घर से बाहर निकलती हैं, तो लोग उन्‍हें देखकर हंसते हैं। वह कहती हैं, 'उन्‍हें नहीं पता कि अब मैं एक महिला हूं। उन्‍हें लगता है कि मैं गे हूं या ट्रांसजेंडर हूं। लोगों को यह समझना होगा कि मैं इनमें से कोई नहीं हूं।' 'काम नहीं है, पर आर्थ‍िक तंगी भी नहीं है'बॉबी से पूछा गया कि क्‍या वह काम नहीं मिलने के कारण आर्थ‍िक तंगी का भी सामना कर रही हैं? वह कहती हैं, 'नहीं, ऐसा नहीं है, क्‍योंकि मैंने अपने पैसे बचाए हैं। सेव किया है। भगवान मेरा खयाल रख रहे हैं। अब मैं पूरी तरह एक महिला बन गई हूं और कह सकती हूं कि इसके बाद मुझमें एक ठहराव आ गया है।' पति से अभी तक नहीं हुआ है तलाकबॉबी डार्लिंग ने 2015 में भोपाल के बिजनसमैन रमनीक शर्मा से शादी की घोषणा की। फरवरी 2016 में उन्‍होंने शादी भी की। लेकिन एक साल बाद ही 2017 में दोनों के रिश्‍ते बिखर गए। बॉबी डार्लिंग ने तलाक की अर्जी दी। बॉबी ने पति पर धोखा देने, हिंसा और अप्राकृतिक सेक्‍स करने के आरोप लगाए। घरेलू हिंसा के आरोपों में उनके पति की गिरफ्तारी भी हुई। बॉबी बताती हैं कि अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है। न ही वह अब अपने पति से कोई बात करती हैं। दोनों के बीच की बातचीत अब वकीलों के जरिए होती है। 'लिव-इन रिलेशन में रहने को हूं तैयार'बॉबी से पूछा गया कि क्‍या वह फिर से शादी करना चाहेंगी? जवाब में उन्‍होंने कहा, 'शादी तो नहीं, लेकिन मैं किसी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह सकती हूं। इस पर मुझे कोई आपत्त‍ि नहीं है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GcnzhO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment