बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ धनुष (Dhanush) के पॉप्युलर सॉन्ग 'वाय दिस कोलावेरी कोलावेरी कोलावेरी डी' (Why This Kolaveri Di) पर डांस करती दिख रही हैं। सुष्मिता का यह वीडियो काफी पुरानी है, जिसमें उनकी दोनों बेटियां अलिसा और रिनी काफी छोटी-छोटी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुष्मिता अपनी छोटी बेटी को धनुष के फेमस गाने 'कोलावेरी डी' पर डांस कराने की कोशिश कर रही हैं। इसी के साथ वह खुद भी डांस कर रही हैं और बड़ी बेटी रिने भी थिरकती नजर आ रही हैं। बता दें कि सुष्मिता हाल के दिनों में रोहमन शॉल से ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स को दी है। सुष्मिता सिंगर पैरंट हैं और दो बेटियों को खुद पाल रही हैं। सुष्मिता सेन ने जब रेने को गोद लिया था तब वह महज 25 साल की थीं। सुष्मिता ने पहली बेटी को साल 2000 में और अलीशा को 2010 में गोद लिया था। हालांकि, सुष्मिता ने अपनी बेटियों से बात छिपाई नहीं है और खेल-खेल में समझाया कि वे अडॉप्टेड हैं बायलॉजिकल नहीं। यह बात उन्होंने इसलिए भी बताई ताकि उनका दिल कभी न टूटे। सुष्मिता की अपने बच्चों के साथ शानदार बॉन्डिंग है, जिसकी झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर नजर भी आया करती हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JGxyye
via IFTTT
No comments:
Post a Comment