Wednesday, January 5, 2022

A R Rahman Birthday: 23 की उम्र में किया धर्म परिवर्तन, जानें दिलीप कुमार से एआर रहमान बनने का सफर

बॉलिवुड के पॉप्युलर संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) के गाने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। उन्होंने सफलता का एक अलग मुकाम हासिल किया है, क्योंकि उन्होंने भारतीय सिनेमा के संगीत को एक अलग आयाम तक पहुंचाया है। देश को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड दिलाने वाले रहमान प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एआर रहमान यानी अल्लाह रक्खा रहमान का असली नाम दिलीप कुमार (Dilip Kumar) था। एआर रहमान का जन्म मद्रास, तमिलनाडु में 6 जनवरी 1967 को हुआ था। उनके पिता आरके शेखर फिल्म स्कोर कंपोजर थे। महज चार साल की उम्र में ही एआर रहमान ने पियानो सीखना शुरू कर दिया। उन्होंने स्टूडियो में कीबोर्ड बजाते हुए अपने पिता की सहायता की। पिता की मौत के बाद आर्थिक स्थिति हुई खराब जब एआर रहमान के पिता की डेथ हुई, उस वक्त वो महज 9 साल के थे। पिता के म्यूजिकल इक्विपमेंट को रेंट कर देकर उनकी फैमिली जीवन यापन कर रही थी। उस समय स्कूल में पढ़ रहे रहमान को परिवार की मदद करने के लिए काम करना पड़ा, जिसकी वजह से वो क्लास मिस करने लगे और एग्जाम में भी फेल होने लगे। जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने उनको और उनकी मां को बुलाकर कहा कि सड़क पर जाकर भीख मांगों और अब उसे स्कूल भेजने की जरूरत नहीं है। इसका खुलासा खुद एआर रहमान ने साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। पढ़ाई छोड़ने का किया फैसला इसके बाद एआर रहमान ने दूसरे स्कूल में पढ़ाई की, जहां उन्होंने अपने हाई स्कूल के क्लासमेट्स के साथ एक बैंड बनाया। इसके बाद मां से डिसकस कर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फुल टाइम म्यूजिशियन बनने और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया। रहमान बहुत शानदार कीबोर्ड प्येलर थे। उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों के साथ एक बैंड बनाया। वो कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में पारंगत थे। बहुत जल्द उन्होंने दूसरे कंपोजर के साथ काम करना शुरू कर दिया और इसके बाद अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते चले गए और कड़े संघर्ष के बाद सफलता का मुकाम हासिल किया। 23 साल की उम्र में किया धर्म परिवर्तनरहमान के धर्म परिवर्तन से जुड़े कई किस्से हैं, लेकिन बताया जाता है कि 1984 में उनकी बहन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। उस वक्त उनकी मुलाकात कादरी से हुई। 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी फैमिली के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान कर लिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zvgPck
via IFTTT

No comments:

Post a Comment