सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' () का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन अब यह फिल्म आयुष शर्मा के कारण और चर्चा में आ गई है। खबर है कि सलमान के जीजा यानी आयुष शर्मा () अब इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। सलमान के लीड रोल वाली 'कभी ईद कभी दिवाली' में आयुष भी अहम रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन अब आयुष ने सलमान की इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि 'कभी ईद कभी दिवाली' का नाम बदलकर 'भाईजान' रख दिया गया है। फिल्म में ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े (), सलमान की प्रेमिका का रोल प्ले करेंगी। आयुष इस फिल्म में सलमान के छोटे भाई का रोल प्ले करने वाले थे, पर अब ऐसा नहीं होने वाला है। अपने रोल से नहीं थे संतुष्ट, नहीं करना चाहते साइड रोल कहा जा रहा है कि आयुष इस फिल्म में अपने रोल से संतुष्ट नहीं थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम हटा लिया। 'बॉलिवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'अंतिम' में निभाए अपने किरदार के लिए तारीफें मिलने के बाद आयुष ने फैसला किया है कि वह अब बड़ी फिल्मों में कैरेक्टर रोल या साइड किरदार नहीं निभाएंगे। सलमान को भी यही लगता है कि 'भाईजान' में आयुष का रोल कुछ खास नहीं था क्योंकि पूरी कहानी सलमान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। फरवरी में शुरू होगी शूटिंग रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही आयुष ने इस फिल्म से अपना नाम हटा लिया हो पर ऐक्टर जाहिर इकबाल इस फिल्म का हिस्सा बने रहेंगे। अब 'कभी ईद कभी दिवाली' यानी 'भाईजान' में दो और ऐक्टरों को साइन किया जाएगा। फिलहाल कास्टिंग का काम चल रहा है और शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। साउथ के स्टार वेंकटेश भी फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है कि साउथ के स्टार वेंकटेश भी इस फिल्म में नजर आएंगे और उनका किरदार सलमान के रोल के समानांतर होगा। 'कभी ईद कभी दिवाली' यानी 'भाईजान' एक ऐक्शन कॉमिडी होगी, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस करेंगे और फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3na8C8M
via IFTTT
No comments:
Post a Comment