ऐक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का 10 जनवरी को 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने अपने लाडले को () बड़े ही प्यारे अंदाज में बधाई दी। पिंकी रोशन ने बेटे रितिक के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और साथ में दिल छू लेने वाला मेसेज लिखा। पोस्ट में पिंकी रोशन ने लिखा, 'चांद और बेटा, मां और उसका बेटा। हैपी बर्थडे डुग्गू। तुम्हारा जन्म दूसरों को जिंदगी देने के लिए हुआ। तुम यह देखने के लिए जीते हो कि बाकी लोग बेहतर जिंदगी जी रहे हैं या नहीं। तुम्हारी आंखें देख किसी के भी मन में भावनाएं फूट पड़ें। तुम्हारा दिल इतना साफ है कि लोगों को सच्चाई का रास्ता फॉलो करने की प्रेरणा देता है। तुम्हारी स्पीच प्रॉब्लम सबसे बड़ा चैलेंज था। तुम अपनेआप में एक इंस्टिट्यूशन हो और लाखों लोगों को इंस्पायर करते हो। लाखों लोग तुम्हें प्यार करते हैं। मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं कि तुम पर आशीर्वाद बना रहे। 10 जनवरी 1974 को एक स्टार पैदा हुआ था।' वहीं रितिक के पिता राकेश रोशन ने भी हाल ही बेटे को लेकर बात की थी। उनसे जब पूछा गया था कि क्या रितिक दोबारा शादी करके घर बसाएंगे तो राकेश रोशन ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, 'किस्मत में जो लिखा होगा, वह होगा। मेरे चाहने या न चाहने से कुछ नहीं होगा। जो होगा वो होगा और अच्छा ही होगा। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि रितिक जैसे हैं, वैसे ही रहें।' रितिक रोशन ने अपने बर्थडे पर एक पप्पी को भी गोद लिया है। उन्होंने नए मेंबर का परिवार में स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया था। वीडियो में रितिक ने अपने पप्पी से मिलवाया, जिसका नाम 'मोगली' है। वीडियो के साथ कैप्शन में रितिक ने यह भी बताया कि उन्हें मोगली कहां से मिला। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रितिक 2019 में फिल्म 'वॉर' में दिखे थे और अब वह 'विक्रम वेदा' और 'फाइटर' में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3naBTQE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment